पंजाब 02 जनवरी 2024* प्राची ने घर से भागकर करवाई शादी, पिता ने किया बेदखल
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* प्राची ने घर से भागकर करवाई शादी, पिता ने किया बेदखल
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर संजीव कुमार पुत्र राम प्रकाश अपनी पुत्री प्राची को अपने सम्पत्ति से बेदखल करते हुए थाना प्रभारी सिटी नं.1 को शिकायत दी है कि मेरी बेटी प्राची को सोनू कठेरिया पुत्र गोबिंद कठेरिया वासी ढाणी विशेषरनाथ के साथ लव मैरिज करवा ली है। उसने बताया कि मेरी बेटी मेरे कहने सुनने से बाहर है। यदि उससे किसी प्रकार का कोई लेन-देन करता है तो वह स्वयं जिम्मेवार होगा। मेरी या मेरे परिवार का उससे किसी भी प्रकार का वास्ता नहीं है।
फोटो:2, प्राची व सोनू व शिकायतकर्ता संजीव कुमार।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।
बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**