पंजाब 02 अक्टूबर *कलाकारों ने रामलीला में बाखुबी किया सीता हरण का मंचन
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा):स्थानीय मार्किट कमेटी की पुरानी जगह पर आयोजित की जा रही भव्य रामलीला में बीती रात कलाकारों द्वारा सीता हरण का मंचन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट संदीप बजाज, एडवोकेट राजकुमार कुंडल, प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन सेतिया व श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान राम प्रकाश मित्तल थे। जिन्होने ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
कलाकारों ने दिखाया कि जब भगवान श्री राम, लक्ष्मण व सीता वनवास काट रहे हैं। इसी दौरान सरूपनखा श्री राम व लक्ष्मण पर मोहित हो गई। लक्ष्मण ने गुस्से में आकर सरूपनखा की नाक काट दी गई। सरूपनखा ने सारी कहानी अपने भाई रावण को बताई जिससे क्रोधित होकर रावण द्वारा सीता माता का हरण कर लिया गया। इस पूरी गाथा को कलाकारों ने बाखूबी मंचन किया।
अंत में स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन शंकर लाल अग्रवाल व प्रधान रणबीर यादव ने सभी उपस्थत लोगों का आभार व्यक्त किया।
फोटो:2 रामलीला में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*