पंजाब 01 फरवरी 2024* चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन में चीफ कमिश्नर अरुण कुमार ने तहसील कम्पलैक्स अबोहर का निरीक्षण
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा/सोनू): चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन में चीफ कमिश्नर अरुण कुमार ने तहसील कम्पलैक्स अबोहर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्हें पंजाब पुलिस के जवानों ने सलामी दी। उनका यहां पहुंचने डिप्टी कमिशनर डॉ. सेनू दुग्गल, एसडीएम कम कमिशनर रविंद्रपाल सिंह अरोड़ा, तहसीलदार रजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रमिन्द्र सिंह, सीतोगुन्नो के नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र उन्हें बुक्के भेंट कर स्वागत किया।
फोटो:5, चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन में चीफ कमिश्नर अरुण कुमार व सलामी देते जवान।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा 7 जनवरी 26*ऑपरेशन ईगल” के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा 03 अवैध गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।
अयोध्या 7 जनवरी 26*राम पथ पर रेलिंग लगाने को लेकर विरोध करते व्यापारी, मामला राम जन्म भूमि निकास के ठीक सामने का है
अयोध्या 7 जनवरी 26*10 जनवरी को बीकापुर में आर-पार की होगी किसान महापंचायत*