November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नोयडा25सितम्बर25*पीएम ने इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 'UP International Trade Show-3.0' का उद्घाटन किया

नोयडा25सितम्बर25*पीएम ने इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘UP International Trade Show-3.0’ का उद्घाटन किया

नोयडा25सितम्बर25*पीएम ने इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘UP International Trade Show-3.0’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘UP International Trade Show-3.0’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर #UPCM श्री Yogi Adityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मैं सभी से आह्वान करूंगा कि उत्तर प्रदेश में Invest कीजिए। यहीं पर Manufacturing कीजिए। ‘One District-One Product’ ने उत्तर प्रदेश के जनपदों के उत्पादों को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचा दिया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से #UPInternationalTradeShow एक विशिष्ट अवसर है। ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण है, जिसमें 80 देशों के 550 से अधिक बायर्स भी शामिल हो रहे हैं। ‘नया उत्तर प्रदेश’ देश का ग्रोथ इंजन बनकर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

#UPITS2025

Taza Khabar