नेपाल9सितम्बर25*नेपाल में स्थिती बद से बदतर होते जा रही है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा तक राष्ट्रपति की ओर से स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि, राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रदर्शनकारियों और विपक्षी दलों की ओर से बालेन शाह को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग तेज होते जा रही है. इस बीच भारत में नेपाल दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली में नेपाल का दूतावास बाराखंभा रोड पर स्थित है.
बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर से सटे नेपाल के बीरगंज में आज सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पूरे शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया. राजधानी काठमांडू की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. पुतलीसडक में जुलूस मार्च निकाला गया. प्रदर्शनकारी पुलिस के दंगा निरोधक उपकरण के साथ मार्च करते नज़र आए. नेपाल के धनगढ़ी में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाली कांग्रेस के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी घुसे और जमकर तोड़फोड़ की.
राजधानी काठमांडू के कालीमाटी इलाके में हिंसक झड़प के दौरान पुलिस फायरिंग में दो युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कालीमाटी पुलिस सर्कल पर पथराव और आगजनी की. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी हमले का शिकार हुए. इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती कर दी गई है.
नेपाल में मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान को रद्द कर दिया है. दिल्ली–काठमांडू–दिल्ली रूट पर चलने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं. पड़ोसी मुल्क नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें अभी के लिए रोक दी गई हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि ताजा जानकारी के और सलाह के लिए हमारे आधिकारिक चैनल्स देखते रहें.
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर Gen-Z प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि संयम बरतें और शांति रखें. क्योंकि मांगें पूरी हो चुकी हैं. आपके शहीदों के जवाब में पहले ही इस्तीफा आ चुका है. अब समय है कि देश का नेतृत्व करने का. आपकी पीढ़ी को ये करना होगा, इसके लिए तैयार रहें. साथ ही, सेना प्रमुख से बातचीत करने के लिए भी तैयार रहें. लेकिन याद रहे, किसी भी बातचीत से पहले संसद को भंग करना ज़रूरी है. नेपाल में सोमवार सुबह से जारी उग्र आंदोलन के बीच पहली बार शांति की अपील सामने आई है. नेपाल के सुरक्षा प्रमुखों और सरकार के मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से युवाओं से अपील की है कि वे संयम बरतें और देश में शांति बनाए रखें. इस अपील में नेपाली सेना के प्रधान सेनापति, नेपाल पुलिस के प्रमुख, सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुख और मुख्य सचिव शामिल रहे

More Stories
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया