नालन्दा बिहार19जून24*पीएम ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का उद्घाटन किया।
शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
*नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है।*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का उद्घाटन किया।
821 साल बाद फिर से पुनर्जीवित हुआ नालंदा विश्वविद्यालय।
PM मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के किया उद्घाटन
455 एकड़ में फैला है विश्वविद्यालय, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस।
17 देशों के राजदूत उद्घाटन समारोह में हुए शामिल।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर रहे उपस्थित।
इस्लामिक आतंकवादी बख्तियार खिलजी ने नालंदा विश्वविद्यालय में लगा दी थी आग, महीनों तक जलता रहा था विश्वविद्यालय।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन