*नागपुर, 07मई25महाराष्ट्र: रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने #
OperationSindoor पर कहा, “देशवासियों को बधाई। हमने पहलगाम का बदला लेना शुरू कर दिया है। कल रात 1 से 2 बजे के बीच हमने 9 पाकिस्तानी ठिकानों पर आतंकी कैंपों पर बड़ा हमला किया है… इस पूरी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर है… हमने किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया, हमने सिर्फ आतंकी कैंपों को नष्ट किया है।”*
*जयपुर: भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने #OperationSindoor पर कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, आज ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को नष्ट कर दिया जहां आतंकवाद की फैक्ट्रियां चल रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं…”*
*पुणे | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने #OperationSindoor पर कहा, “आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है…इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं…”*
*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात #OperationSindoor के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की और स्थिति पर चर्चा की: सूत्र*
*भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है: रक्षा सूत्र*
*कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #OperationSindoor पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है।”*
*OperationSindoor | मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे: संभागीय आयुक्त जम्मू*
*पुणे: #OperationSindoor | पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, “ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई…यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है…”*
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*