नई दिल्ली6मई 2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग से खास वार्ता।
नई दिल्ली से कैमरामैन दिनेश सिंह के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
नई दिल्ली*गाजियाबाद से बीजेपी के सांसद अतुल गर्ग के साथ यूपी आज तक की टीम ने लिया इंटरव्यू और पहलगाम टेरर अटैक के बारे में कई कड़े सवाल किये, जिसमे हमारे चैनल के एंकर द्वारा सांसद अतुल गर्ग जी से जब पूछा गया कि पहलगाम का बदला कब लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि चाहे समय जो भी लगे लेकिन बदला जरुर लिया जाएगा और बड़े रूप में लिया जाएगा। जब सवाल किया कि विपक्ष दो मुंह की बातें कर रहा है और कह रहा हैं कि सरकार ने पहलगाम में सैलानियों को कोई भी सुविधा नहीं दी थी, मौजूदा सरकार पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने का जो अपना दावा कर रही हैं,वह भी संदिग्ध सावित हो रहा है , इस सवाल पर सांसद अतुल गर्ग जी ने कहा की यह समय इलेक्शंस का नही बल्कि दीर्घकालीन योजनाएं बनाने का है और भी कई सवालों के जवाब, आपको पूरी वीडियो में जानने को मिलेंगे।
More Stories
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*