November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली6नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली6नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली6नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* बिहार पहले चरण की 121 सीटों पर तीन बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीन बजे तक सबसे ज्यादा बेगूसराय में 59.82% जबकि, सबसे कम वोटिंग पटना 48.69% में हुई है।

*2* ‘RJD वाले र से रंगदारी-फ से फिरौती जानते हैं’, भागलपुर में पीएम मोदी बोले-इनकी पाठशाला में घ से घोटाला और प से परिवारवाद की ट्रेनिंग होती है

*3* ’14 तारीख को 11 बजे तक लालू एंड कंपनी का सूपड़ा साफ’, अमित शाह का बड़ा दावा, घुसपैठियों पर भी बोलें

*4* 12 बजे ही आरजेडी ने कर दिया सरेंडर, बिहार में पहले फेज की वोटिंग के बीच बीजेपी का पलटवार

*5* बिहार में बवाल: डिप्टी सीएम के काफिले पर चप्पलें फेंकीं, सिन्हा बोले- राजद के गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलेगा

*6* राहुल ने जिसकी फोटो दिखाई वह ब्राजीलियन मॉडल सामने आई, कहा- क्या पागलपन है, मैं भारत नहीं गई; दावा- 10 बूथ पर इनके 22 वोट

*7* CJI बोले-कोर्ट न्याय का मंदिर हो, सेवन स्टार होटल नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट के नए परिसर की नींव रखी, फिजूलखर्ची न करने की सलाह

*8* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली भारतीय टीम, बुधवार को PM मोदी से की थी मुलाकात

*9* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के एक साल तक चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन करेंगे और एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

*10* राहुल गांधी के दावों पर भाजपा हमलावर, सीएम फडणवीस बोले- उनका हाइड्रोजन बम सिर्फ एक पटाखा निकला

*11* कर्नाटक सरकार को फिर झटका, संघ की गतिविधियों पर रोक के फैसले पर स्टे के खिलाफ याचिका खारिज

*12* मुंबई में मोनोरेल ट्रेन डिरेल होकर हवा में लटकी, 3 कर्मचारी घायल; ट्रायल में एक बीम से दूसरे बीम पर शिफ्टिंग के दौरान हादसा

*13* आंध्र प्रदेश के सलूर में चलती बस में आग लगी, ड्राइवर ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला, 13 दिन में दूसरा हादसा

*14* चौथा टी-20, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 168 का टारगेट दिया, शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, एलिस-जम्पा को 3-3 विकेट

*15* भालुओं को पकड़ने के लिए जापान में सेना तैनात, 7 महीने में 100 हमले, 12 की मौत; लोगो को घरों में घंटियां रखने की सलाह

*16* जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी, तापमान माइनस में, गुलमर्ग बना व्हाइट वंडरलैंड; दिल्ली-UP समेत 7 राज्यों में ठंड बढ़ी, पारा 3°C तक गिरा

*17* बैंक-लोन फ्रॉड मामले में अनिल अंबानी को ED का समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, ₹7500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी

*18* सेंसेक्स 148 अंक फिसलकर 83,400 पर बंद, निफ्टी भी 88 अंक गिरकर 25,509 पर पहुंचा; मेटल और मीडिया शेयर्स टूटे
*===============================*

Taza Khabar