नई दिल्ली3नवम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* ‘विनाश’ की पहचान RJD-कांग्रेस, ‘विकास’ की पहचान NDA, प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कटिहार में पूछा, “चुनाव प्रचार के दौरान अपने पिता का नाम लेने से क्यों डर रहे हो? उनके शासन के बारे में यह लुका-छिपी क्यों?
*3* मोदी बोले- भारत तकनीक से बदलाव लाने का लीडर, 1 लाख करोड़ की स्कीम लॉन्च की, कहा- हमारे पास सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
*4* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विधानसभा में संबोधन, बोलीं-कल देश की बेटियों ने बताया हम किसी से कम नहीं, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी
*5* अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौता दर्दनाक अनुभव बना’, कांग्रेस ने ट्रंप का नाम लेकर केंद्र को घेरा
*6* योगी बोले- महागठबंधन में 3 बंदर, पप्पू, टप्पू और अप्पू, सांसद रवि किशन बोले- राहुल के हाथ जितनी मछली लगी हैं, उससे कम ही वोट मिलेंगे
*7* सरकारी कैम्पस में कुत्तों को खाना खिलाने के नियम बनेंगे, सुप्रीम कोर्ट बोला- हम आदेश जारी करेंगे; मुख्य सचिवों को पेशी से राहत
*8* भारत की शराब कंपनियां दे रहीं 14 गुना तक रिटर्न, दुनिया में शराब की खपत घटी, भारत में बढ़ी, बाजार 60 अरब डॉलर तक पहुंचा
*9* धीरेंद्र शास्त्री बोले- पदयात्रा में कोई विधर्मी उपद्रव न करे, भास्कर से कहा- हमें इसकी चिंता; विदेशी ताकतों ने जात-पात में उलझाया, अब जवाब देने का समय
*10* तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-डंपर की टक्कर, 20 की मौत, 20 घायल; डंपर पर लदी गिट्टी यात्रियों पर गिरी; मृतकों में ज्यादातर कॉलेज के छात्र
*11* राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर हैं।
*12* इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है
*13* अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन, 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी, सेबी का कड़ा ऐक्शन, अनिल अंबानी की ₹3000 करोड़ की 40 प्रॉपर्टीज जब्त, पाली हिल वाला घर भी शामिल, इसमें हेलीपैड से लेकर जिम और लाउंज
*14* सेंसेक्स 39 अंक चढ़कर 83,978 पर बंद, निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 25,763 पर आया; फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
*==============================*
[03/11, 4:25 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡पटना-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, जो राम का विरोधी, वो हमारा विरोधी-सीएम, 2005 से पहले बिहार में जंगलराज था-CM, किसान पहले आत्महत्या को मजबूर होते थे-CM, बिहार आगे बढ़ रहा तो विपक्ष को पसंद नहीं-CM, मखाना बोर्ड की स्थापना- सीएम योगी, पहले बिहार में कोई सुरक्षित नहीं था- सीएम
यूपी में अब अपहरण नहीं होता है- सीएम, 3 बंदरों की जोड़ी है ये महागठबंधन-सीएम, बुलडोजर चल रहा है माफिया हांफ रहा है-CM, यूपी में अब न अपराध,न दंगा सब चंगा-CM, हमने तो माफिया का उपचार किया- सीएम
➡लखनऊ-नगर निगम के कई ज़ोनल अफसरों को हटाया गया, कई जोनल अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ, जोनल अधिकारी मनोज यादव को कर अधीक्षक बने, जोनल अधिकारी आकाश कुमार जोन-3 के जोनल बने, जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी को मिला जोन-4, जोनल अधिकारी संजय यादव को जोन-2 मिला, विनीत कुमार को जोन 5 का जोनल बनाया गया
➡लखनऊ-यातायात माह में इस बार लखनऊ पुलिस की सख्ती, गाड़ियों का सीज़र, लाइसेंस सस्पेंड की होगी कार्रवाई , ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, JCP LO बबलू कुमार ने यातायात माह की शुरूआत की, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को चेताया, 5 बार से ज़्यादा चालान पर लाइसेंस सस्पेंड होगा,m महिला, पुरूष पुलिस कर्मी लोगों को करेंगे जागरूक, स्कूल कॉलेज में ट्रैफिक नियम बताएगी लखनऊ पुलिस
➡लखनऊअंतर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन IYMC का आगाज़, 4 दिनी सम्मेलन में 700 बाल गणितज्ञ ले रहे हिस्सा, प्रतिभागी देशों में बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, मलेशिया शामिल, नेपाल,फिलीपीन्स,द.अफ्रीका,थाईलैंड, युगांडा भी शामिल, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ.साइमन एल चुआ भी होंगे शामिल, छात्रों ने गणित, सांस्कृतिक एकता का भी दिया संदेश, सीएमएस प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने बताया, गणित सभी विषयों की जननी है- गीता गांधी, CMS गोमती नगर प्रथम कैंपस में हो रहा आयोजन
➡लखनऊ- बिना ट्रेड लाइसेंस शराब-बीयर की दुकानें सील, नगर निगम टीम ने 9 बार किए सील, गोमती नगर में सबसे ज्यादा कार्रवाई, विराम खंड-1 हुसड़िया चौराहे की मॉडल शॉप सील, कमता विक्रांत खंड मॉडल शॉप भी बंद, साइबर हाइट्स में जाओ बार और जलवा बार सील, पलासियो मॉल की 2 लिकर शॉप पर ताला, अहिमामऊ और मल्हौर की शराब दुकानें सील
➡लखनऊ- ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों रुपए की चोरी मामला, महिला कर्मी पर ढाई किलो सोना चुराने का आरोप, आरोपी कोमल श्रीवास्तव कंपनी में कार्यरत थी, कंपनी में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव थी कोमल, लंबे समय तक धीरे-धीरे सोना गायब करती रही, लखनऊ के गोमती नगर इलाके का मामला
➡लखनऊ- मेयर-नगर आयुक्त विवाद सुलझाएंगे सुरेश खन्ना, 6 नवंबर को लखनऊ नगर निगम की समीक्षा बैठक, बैठक में ट्रैफिक, स्ट्रीट लाइट, सफाई पर होगी चर्चा, मेयर-नगर आयुक्त में चल रहे विवाद को सुलझाएंगे, बजट देरी निस्तारण पर सुरेश खन्ना लेंगे जानकारी, मेयर को प्रभारी मंत्री का पत्र, बैठक शाम 4 बजे होगी, मेयर दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचीं
➡गोंडा- रिश्वत मांगने में फंसे BSA अतुल तिवारी, फर्नीचर सप्लाई में 2.25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगी, रिश्वत की रकम में 30 लाख एडवांस भी लिया, BSA और 2 समन्वयक पर FIR के आदेश, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत तीनों पर मुकदमा, कुल 564 स्कूलों में फर्नीचर की सप्लाई होनी थी, BSA अतुल, प्रेमशंकर मिश्र, विद्याभूषण मिश्र सिंडिकेट, रिश्वत की बची रकम न मिलने पर ब्लैकलिस्ट किया, L1 फर्म नीमन सिटिंग सॉल्यूशन फर्म ब्लैकलिस्ट की, फर्म के MD मनोज पांडेय ने कोर्ट में साक्ष्य दिए
➡आगरा- महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप में जीत, खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के परिवार में जश्न, विश्व विजेता बनने पर खुशी की लहर, माता-पिता ने की भारत समाचार से बातचीत, बेटियों को आगे बढ़ने देना चाहिए- पिता, मां ने कहा- नारी शक्ति के बिना सब अधूरा, आगरा आने पर होगा दीप्ति का भव्य स्वागत
➡शामली- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान पांच लोग घायल हुए, विवादित जमीन हरियाणा क्षेत्र की बताई गई, दोनों पक्षों ने चौसाना पुलिस को की शिकायत, झिंझाना थाने के भड़ी मुस्तफाबाद का मामला
➡बस्ती- बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, कब्रिस्तान के बगल झाड़ियों मिला था शव, प्राइवेट पार्ट के बगल की हड्डी, हाथ तोड़े थे, करीब 150 लोगों से पूछताछ के बाद खुलासा नहीं, 5 माह 12 दिन के बाद भी खुलासा नहीं हुआ, लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव का मामला
➡लखीमपुर- दो घरों में बड़ी लूट का मामला, मामले में खुलासा नहीं हो सका, बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी, बंदूक, जेवर, नगदी ले गए थे लुटेरे, लुटेरों ने लाखों का माल पार किया, भीरा थाना क्षेत्र के दम्बलटांडा का मामला
➡अमेठी- बाजार शुक्ल थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार पर आरोप, मुकदमा न दर्ज कर एक पक्ष से पैसे की डिमांड, दो पक्षों के बीच मारपीट से जुड़ा है मामला, प्राइवेट ड्राइवर के जरिए लिए 50 हजार- पीड़ित, पैसे लेने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया- पीड़ित, खालिस बाहरपुर प्रधान, प्रतिनिधि ने लगाया आरोप, सीओ ने कहा- मामला संज्ञान में आया, होगी जांच, बाजार शुक्ल थाना के खालिस बाहरपुर का मामला
➡मुरादाबाद- GST द्वारा घोटाले के खुलासे का मामला, जिले, आसपास के कई CA का कारनामा, व्यापारियों संग मिलकर खुलवाई बोगस फर्म, कई CA पुलिस, GST विभाग के रडार पर, मामले में अलग अलग 8 मुकदमे दर्ज हुए, अभी तक पकड़ी गई 341 करोड़ की GST चोरी, 2 फोन नंबरों से खोली गई 122 बोगस कंपनी, फर्मों के जरिए करोड़ों का कागजी कारोबार
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में बेटा बना बुजुर्ग मां का हत्यारा, नशे में गला दबाकर उतारा मौत के घाट, पत्नी से मारपीट, परिवार से गाली गलौज, बचाव में आई मां को पीटकर दबाया गला, हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने अरेस्ट किया, जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा गांव की वारदात
➡वाराणसी- ट्रांसपोर्टर की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत, रेस्टोरेंट के बाउंसरों पर नीचे फेंकने का आरोप, सूरज के भाई ने बाउंसरों पर लगाए गंभीर आरोप, सूरज गिरा नहीं, बाउंसरों ने नीचे फेंका- भाई, सूरज ने मरने से पहले दीवार पर बी-2 लिखा, पुलिस बी-2 का मतलब 2 बाउंसर समझ रही, परिजनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया, मलदहिया स्थित माय टेबल रेस्टोरेंट में मौत, खाने को लेकर विवाद, पीट-पीटकर मार डाला, हादसा दिखाने के लिए सूरज को नीचे फेंका- भाई
➡बुलंदशहर- रिश्वतखोर दारोगा का रुपये मांगते ऑडियो वायरल, हत्या का मुकदमा कर दूंगा, 5 लाख दो- राम सिंह, फेवर में रिपोर्ट भेजने के लिए मांगी बड़ी रकम, अनूपशहर कोतवाली प्रभारी के हिस्से का भी जिक्र, पीड़ित ने एसएसपी से की दारोगा की शिकायत, पीड़ित के भाई नसीम का पेड़ पर मिला था शव, पीड़ित ने 3 लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोरा का मामला
➡संतकबीरनगर- ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमशुल हुदा खान पर FIR, इंग्लैंड की नागरिकता ली, भारत में इस्लामीकरण बढ़ाया, धोखाधड़ी और विदेशी मुद्रा अधिनियम में केस दर्ज, आजमगढ़, संतकबीरनगर में मदरसे की मान्यता रद्द, रजा फाउंडेशन NGO का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया, एटीएस की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई, मदरसे के फंड इकट्ठा करने में दलाली करता था, कई बार पाकिस्तान गया, संदिग्धों के संपर्क में रहा, जम्मू कश्मीर के कई संदिग्धों के नेटवर्क से जुड़ा
➡गोंडा- पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी टंकी पर चढ़ी, कोतवाली के सामने बनी पानी टंकी पर चढ़ी महिला, पानी टंकी पर चढ़ी महिला के साथ उसका बच्चा भी, पुलिस के समझाने पर टंकी से नीचे उतरी महिला, करनैलगंज नगर की बताई जा रही मुस्लिम महिला, महिला को साथ लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
➡सीतापुर- DM ने जिला, महिला अस्पताल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान CMO सुरेश कुमार रहे मौजूद, DM ने वार्डों का निरीक्षण कर जाना मरीजों का हाल, चिकित्सा कर्मियों की गलत तैनाती से असंतुष्ट दिखे DM, खामियों को 15 दिन में दुरुस्त करने का निर्देश
➡कन्नौज- शौचालय इस्तेमाल करने से मना किया, मारा चाकू, पड़ोसी के घर में घुसकर बारातियों ने हमला किया, दूल्हा और 4 साथियों पर हमला करने का आरोप, पीड़ित ने 4 के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर, बारातियों को शौचालय इस्तेमाल करने से रोका, छिबरामऊ कोतवाली के कुंवरपुर बनवारी का मामला
➡मेरठ- सिपाही दूल्हे ने दहेज में 50 लाख रखी डिमांड, लड़की वालों ने लगाया बारात लौटाने का आरोप, ना देने पर नहीं लाया बारात, परिवार पहुंचा थाने, दुल्हन पक्ष के परिजनों ने मनाने की कोशिश की, इसके बाद दुल्हन परिजनों के साथ थाने पहुंची, दूल्हे, उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कासगंज में तैनात है पुलिस सिपाही अभिषेक, दिल्ली देहरादून हाईवे पर फार्म हाउस में थी शादी
➡बुलंदशहर- कांग्रेस नेता के घर हथियारों के बल पर लूट, लुटेरों ने मां और नौकरानी को बंधक बनाया, 4 लाख से ज्यादा कैश, जेवर लूटने का आरोप, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद, कांग्रेस दिव्यांग जन प्रकोष्ठ अध्यक्ष है पीड़ित, इशांक उर्फ इशू शर्मा के घर लूटपाट की वारदात, बुलंदशहर के अनूपशहर में लूट की वारदात
➡रायबरेली- पीएम किसान सम्मान निधि मामले से जुड़ी खबर, 3600 आयकर दाताओं से 18 लाख रुपये वसूली, आयकर दाताओं कर्षि विभाग ने वसूले 18 लाख, अपात्र होने के बाद भी ली जा रही थी सम्मान निधि, अन्य अपात्रों से भी वसूली के हुए आदेश, एक घर में पति, पत्नी दोनों ही ले रहे थे लाभ, 10 हजार से अधिक पति पत्नी ले रहे थे लाभ, दोनों में से किसी एक की किश्त की रकम रोकी गई, फार्मर रजिस्ट्री के बाद हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा
➡तेलंगाना- रंगारेड्डी में बहुत बड़ा हादसा, 16 लोगों की मौत, ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में दर्दनाक घटना, ट्रक ने गलत दिशा से आकर बस को टक्कर मारी, 16 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हुए हैं, भयानक हादसे में कई यात्रियों की मौके पर मौत, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताया, अधिकारी तत्काल राहत कार्य में तेजी लाएं- CM रेवंत
➡बिहार- विपक्षी दलों पर सीएम योगी का बड़ा जुबानी हमला, कांग्रेस ने कश्मीर को विवादित किया- सीएम योगी, आज कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया गया- CM, PM मोदी, गृह मंत्री ने आतंकवाद से मुक्त कराया- CM, जिन्होंने कश्मीर में हिंदुओं को विस्थापित किया- सीएम, कांग्रेस के पाप से कश्मीर में धारा 370 लगी थी- सीएम, कांग्रेस का पाप से पाकिस्तानी कश्मीर में बस रहे थे- CM, कांग्रेस-RJD का एक पार्टनर यूपी में भी है- सीएम योगी, सपा, RJD, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी राम विरोधी हैं- CM, सपा ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलाईं- सीएम, समाजवादी पार्टी ने अयोध्या को लहूलुहान किया था- CM, ‘गांधीजी के तीन बंदर थे, वैसे इंडी गठबंधन के 3 बंदर’, पप्पू, टप्पू और अप्पू नाम के हैं ये तीन बंदर- सीएम, पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता, मुख्यमंत्री योगी ने कहा- अप्पू सच सुन नहीं सकता, ‘राहुल गांधी बाहर जाते हैं तो भारत के खिलाफ बोलते हैं’, तीन बंदरों की जोड़ी बिहार की सुरक्षा में सेंध लगा रही- CM, बिहार की धरती में घुसपैठियों को घुसा रहे हैं- सीएम योगी
➡बिहार-रघुनाथपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, नकल के लिए जानकारी चाहिए होती है-अखिलेश, समाजवादियों ने एक्सप्रेस वे बनाया- अखिलेश, ‘जरूरत पड़ी तो उस पर हवाई जहाज उतर जाए’, बिहार के लोग सब जानते हैं- अखिलेश यादव, बीजेपी की सरकार लूट मची हुई है- अखिलेश, ‘बिहार का चुनाव देश की राजनीति तय करेगा’, बिहार बीजेपी की हार लिखने जा रहा है-अखिलेश, ‘नौजवान नई सोच,नई ऊर्जा के साथ काम करता है’, बीजेपी के एजेंडे में कभी नौकरी नहीं रही, बीजेपी के लोग विदाई के बारे में समझ गए, ये लोग लालटेन से घबराए हुए है
➡सीतापुर-लिव इन में रह रहे युवक का मिला शव, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव निकाला , मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद, प्रेमिका पर ब्लैक मेल करने का आरोप, अलग-अलग धर्मो से ताल्लुक रखते हैं दोनों, कोतवाली देहात के निवासी हैं प्रेमी-प्रेमिका, लोहरबाग़ मोहल्ले में किराए से रह रहे थे, शहर कोतवाली इलाके का पूरा मामला
➡फर्रुखाबाद -विद्यालय के ऊपर गिरी हाईटेंशन लाइन, हाई टेंशन लाइन पर बह रहा था करंट , प्रधानाचार्य की सूझबूझ से टला हादसा, प्रधानाचार्य ने विद्यालय के बाहर बच्चों को रोका, कायमगंज प्राथमिक विद्यालय कुवेरपुर का मामला
➡प्रयागराज -सीएम योगी का उमा भारती ने किया समर्थन, पप्पू, टप्पू और अप्पू वाले बयान का समर्थन, इस विषय पर ज्यादा नहीं कह सकती, लेकिन योगी जी मेरे छोटे भाई हैं, उन्होंने जो कहा वह ठीक कहा, ‘बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही’
➡आगरा -मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कार्रवाई, थाना न्यू आगरा पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग से छेड़छाड़, मारपीट का मामला, मामले में आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, थाना सिकंदरा जुगसैना का निवासी है विजय, नगला बूढ़ी से दयालबाग से दबोचा गया
————————————————————————————

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह