नई दिल्ली28फरवरी25*क्या अब नाहरगढ़ के नाम से जाना जाएगा नजफगढ़,भाजपा विधायक ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव*
नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ का नाम बदला जा सकता है।नजफगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की विधायक नीलम पहलवान ने गुरुवार को विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा। नीलम पहलवान ने दावा किया कि मुगल शासक औरंगजेब ने नाहरगढ़ का नाम बदलकर नजफगढ़ कर दिया था और मांग की कि इसका मूल नाम बहाल किया जाए।
विधानसभा में नीलम पहलवान ने कहा कि साल 1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया।हमने तत्कालीन सांसद प्रवेश वर्मा के साथ मिलकर नाम बदलने के लिए कई बार प्रयास भी किए।कई कागजी प्रक्रिया के बाद भी अभी तक संभव नहीं हो पाया।इसलिए सदन से मांग करते हैं कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया जाए।
विधानसभा के बाहर विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि आज मैंने विधानसभा में नजफगढ़ क्षेत्र का मुद्दा उठाया कि नजफगढ़ क्षेत्र का नाम नजफगढ़ से बदलकर नाहरगढ़ रखा जाए। मैं नजफगढ़ क्षेत्र की उम्मीद बनकर इस मुकाम पर पहुंची हूं तो मेरी प्राथमिकता
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*