नई दिल्ली26मार्च*महंगाई और निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय हड़ताल को INBCWF का समर्थन।*
नई दिल्ली 26 मार्च 2022, ग्लोबल कैपीटल और देशी बड़े कारपोरेट घरानों के हितो को पूरा करने के लिए मोदी सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही महंगाई, निजीकरण और मजदूर वर्ग व किसानों पर हो रहे हमले के खिलाफ केन्द्रीय श्रम संघों की 28-29 मार्च को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को इंडियन नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फोरेस्ट एंड वूड वर्कर्स फेडरेशन (INBCWF) ने समर्थन किया।
*INBCWF के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व सांसद) डॉ० रामचन्द्र खूंटिया जी आईजी ने फेडरेशन को जारी बयान में बताया कि इस अवसर पर INBCWF की समस्त ईकाइयां मजदूर आंदोलन के पक्ष में कार्यक्रम करेगी।* उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही आम जनता पर मोदी सरकार के हमलों की बाढ आ गई है। रसोई गैस के दाम में 50 रूपये की वृद्धि कर दी गई। डीजल के थोक दामों में 25 रूपये की वृद्धि की गई और खुदरा पेट्रोल, डीजल के दामों में रोज बढोत्तरी हो रही है। मजदूरों के ईपीएफ की ब्याज दरों में कटौती कर दी गई है जिससे मजदूरों की गाढ़ी कमाई से हुई बचत पर गहरा असर होगा। विद्युत संशोधन विधेयक 2021 के जरिए सरकार बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने में लगी है जिससे आम उपभोक्ताओं विशेषकर किसानों को महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा। रेलवे, एयर लाइंस, बंदरगाह, बिजली, कोयला, बैंक, बीमा, तेल, बीएसएनएल जैसी सार्वजनिक राष्ट्रीय सम्पदा को बेचा जा रहा है।
रोजगार का संकट गहरा रहा है और आर्थिक असमानता बढ़ रही है। इसके खिलाफ देश के सभी प्रमुख श्रमिक संघों ने 28-29 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल का आयोजन किया है जिसका INBCWF पूरा समर्थन करता है।
*जन बचाओ- देश बचाओ*
*डॉ० रामचंद्र खूंटिया (पूर्व सांसद)*
राष्ट्रीय अध्यक्ष: INBCWF
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक)

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,
कटरा 3दिसम्बर 25*वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विवाद हुआ है,
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*