August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली26जनवरी*73वें गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडारोहण

नई दिल्ली26जनवरी*73वें गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडारोहण

नई दिल्ली26जनवरी*73वें गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडारोहण

आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंडियन इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म e टिकटिंग स्टाफ फेडरेशन के तत्वावधान में NFIR के प्रांगण में मुख्य सरंक्षक श्री बी सी शर्मा ,सयुंक्तमहासचिव- नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन एवम महामंत्री-उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा झंडारोहण किया गया ।
शर्मा जी ने गणतन्त्र दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सविंधान को बचाने के लिए उपस्थित जनों से अपील की । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री एस एन मालिक ,कार्यकारी अध्यक्ष डी सी साहू, ए एन
त्रिपाठी,महासचिव रवींद्र गुप्ता, ने माननीय शर्मा जी का स्वागत किया।
अध्यक्ष श्री मलिक द्वारा बिभिन्न स्थानों से आये हुए उपस्थित गणमान्य सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।ततपश्चात मिष्ठान्न का वितरण किया गया।

Taza Khabar