April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली23मार्च24*केजरीवाल की पत्नी ने पढ़ा उनका वीडियो मैसेज:कहा- ऐसी सलाखें नहीं जो मुझे ज्यादा दिन अंदर रख सकें

नई दिल्ली23मार्च24*केजरीवाल की पत्नी ने पढ़ा उनका वीडियो मैसेज:कहा- ऐसी सलाखें नहीं जो मुझे ज्यादा दिन अंदर रख सकें

नई दिल्ली23मार्च24*केजरीवाल की पत्नी ने पढ़ा उनका वीडियो मैसेज:कहा- ऐसी सलाखें नहीं जो मुझे ज्यादा दिन अंदर रख सकें, मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ_*

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश पढ़कर सुनाया।
दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ED की रिमांड पर भेज दिया। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

ED कस्टडी में अरविंद केजरीवाल ने पहली रात घर का खाना खाया। हेल्थ इश्यू की वजह से कोर्ट ने उन्हें मेडिकेटेड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है। उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाले कमरे में रखा गया है।

शनिवार दोपहर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो मैसेज में केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया। 3 मिनट 21 सेकेंड के इस संदेश में कहा गया कि अब तक मैंने बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। AAP कार्यकर्ताओं से अपील है कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से भाजपा वालों से नफरत न करें। पूरा संदेश आप नीचे ब्लॉग में पढ़ सकते हैं…

इधर तिहाड़ में बंद ठग सुकेश ने केजरीवाल के नाम चिट्‌ठी लिखी है। उसने लिखा- डियर ब्रदर अरविंद केजरीवाल, वेलकम टु तिहाड़ क्लब। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे तीनों भाई अब यहां है, तिहाड़ क्लब चलाने के लिए चेयरमैन बिग बॉस- अरविंद केजरीवाल। CEO-मनीष सिसोदिया और COO- सत्येंद्र जैन।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.