नई दिल्ली23मई25*एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद तीन अटेंडेंट गिरफ्तार*
नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में रेलवे पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में बरामद की है। आरपीएफ ने ट्रेन के ही तीन कोच अटेंडेंट को तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है। इसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि ये शराब को बिहार चुनाव में खपाने के लिए जा रही थी। पूर्वा एक्सप्रेस में शराब सहित पकड़े गए कोच अटेंडेंट ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नई दिल्ली पर उन्हें यह सामान कुछ लोगों ने बिहार के एक बड़े मंत्री का बताया था। सामान में दवाइयां बताई गईं थीं और उन्हें पैसों का लालच दिया गया था।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…