October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली2अक्टूबर2025 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली2अक्टूबर2025 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली2अक्टूबर2025 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*02- अक्टूबर – गुरुवार*

🚩 *!! विजयादशमी= दशहरा* 🚩

*!! महात्मा गांधी जयंती!!*

*!! लाल बहादुर शास्त्री जयंती!!*
👇

*=============================*

*1* देशभर में दशहरा आज-कोटा में जलेगा 221 फीट ऊंचा रावण, दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे रावण दहन; देवी हिडिम्बा के पहुंचने पर शुरू होगा कुल्लू दशहरा

*2* अंबेडकर की विचारधारा के हिसाब से जिया जीवन, CJI गवई की मां ने ठुकराया RSS का निमंत्रण,5 अक्टूबर को अमरावती में चीफ गेस्ट थीं

*3* आज RSS के 100 साल: राष्ट्र को दृढ़, संगठित और चरित्रवान बनाने का शताब्दी पर्व; ताकि सार्थक हो स्वतंत्रता,1925 में नागपुर की पुण्यभूमि पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्र जागरण का एक दीप  प्रज्ज्वलित किया। एक शताब्दी पूर्व  प्रज्ज्वलित वह छोटी-सी ज्योति आज विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी सांस्कृतिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के रूप में अखंड राष्ट्रदीप बनकर भारत की आत्मा को आलोकित कर रही है

*4* भूल जाओ और माफ कर दो के सिद्धांत पर कायम है आरएसएस’, आंबेकर बोले- सत्ता पर नहीं, राष्ट्र पर ध्यान

*5* यह पूछे जाने पर कि जब अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे आरएसएस पृष्ठभूमि वाले नेता प्रधानमंत्री बने तो संघ की क्या भावना रही, आंबेकर ने कहा कि यह गर्व का क्षण जरूर था, लेकिन संगठन का लक्ष्य कभी सत्ता नहीं रहा। उनका कहना था कि सरकार की अपनी जिम्मेदारियां और सीमाएं होती हैं, जबकि समाज को मजबूत बनाना दीर्घकालिक कार्य है, जिसे संघ आगे बढ़ाता रहेगा।

*6* केंद्र ने नौ राज्यों के लिए 4645.60 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को मिलेगा लाभ

*7* केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा, 49 लाख कर्मचारी, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा; 1 जुलाई से लागू, 3 महीने का एरियर मिलेगा

*8* केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दशहरे से ठीक एक दिन पहले रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है

*9* केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, देश में दालों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, पोषण एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय दलहन मिशन मंजूर किया गया है। मिशन का लक्ष्य वर्ष 2030-31 तक दलहन उत्पादन को 242 लाख टन से 350 लाख टन करने का है। मिशन के तहत 416 जिलों में विशेष उत्पादन एवं वृद्धि कार्यक्रम लागू होंगे।

*10* भारतीय रेल उत्पाद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम, अभी 16 देशों को बेचे जा रहे बोगी, इंजन सहित कई उपरकरण

*11* सिद्धारमैया ने फिर किया दावा- पूरे पांच साल रहूंगा सीएम, ‘नवंबर क्रांति’ की अटकलों को बताया निराधार,जब कांग्रेस के कुछ नेता, जैसे कुनिगल विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व मंड्या सांसद एलआर शिवरामेगौड़ा, कह रहे थे कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

*12* सितंबर में ₹1.89 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, पिछले साल की तुलना में 9.1% की बढ़ोतरी; अगस्त में GST से ₹1.86 लाख करोड़ जुटाए थे

*13* M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025: अंबानी फिर नंबर वन, अदाणी दूसरे नंबर पर, रोशनी नादर सबसे अमीर महिला

*14* एम3एम इंडिया और हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार एक बार फिर देश के सबसे अमीर बन गए हैं। सूची के अनुसार अंबानी परिवार की कुल संपत्ति ₹9.55 लाख करोड़ आंकी गई है।

*15* सोना-चांदी के दाम ऑलटाइम हाई पर, 10g सोना ₹1,983 महंगा होकर ₹1.17 लाख पार, इस साल दाम ₹41,000 बढ़े; चांदी ₹1.45 लाख प्रति किलो

*16* नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी ACC दफ्तर में जमा कराई, BCCI ने महाभियोग लाने की चेतावनी दी थी; बिना ट्रॉफी भारत लौटी थी टीम इंडिया

*17* अमेरिका में शटडाउन का दूसरा दिन, ट्रम्प दूसरी बार भी फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए; साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को छुट्‌टी पर भेजा
*==============================*
[02/10, 6:47 am] +91 87658 77512: . *जय श्री राम*

*गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸मोदी सरकार ने दी 1.20 लाख करोड़ की सौगात, DA-DR बढ़ा, MSP और नए KVs को मंजूरी

🔸घुसपैठ से भी ज्यादा खतरनाक है आबादी में बदलाव; PM मोदी क्यों चेताया?

🔸BCCI ने फिर पाकिस्तान पर फोड़ा ‘नो हैंडशेक’ वाला बम, ODI वर्ल्ड कप में भी हाथ नहीं मिलाएगी टीम इंडिया

🔸’अमेरिका ने 26/11 के बाद जवाबी कार्रवाई करने से रोका’, अपने बयान से मुकरे पी चिदंबरम

🔸भारत की सबमरीन की साउथ चाइना सी में सफल टेस्टिंग:DSRV Tiger X को मित्र देशों की सबमरीन के साथ डॉक किया गया

🔸2 साल पहले राजकोट से गिरफ्तार 3 आतंकियों को उम्रकैद:अल-कायदा के लिए गुजरात में स्लीपर सेल बनाने की थी तैयारी, पहचान छिपाने मजदूरी कर रहे थे

🔸भारत-यूरोप के 4 देशों में फ्री ट्रेड समझौता लागू:15 साल में 10 लाख जॉब, ₹9 लाख करोड़ का निवेश; सब्जियां-कपड़े सस्ते होंगे

🔸Ramlila: आज प्रधानमंत्री और फिल्म स्टार भी देखेंगे रावण दहन, दिल्ली में जलेगा पहलगाम आतंकियों का पुतला

🔸अमेरिका में 7 साल में पहली बार शटडाउन : बिना वेतन के छुट्टी लेने के लिए मजबूर होंगे लाखों कर्मचारी, सरकारी काम ठप

🔸दशहरा पर रिकॉर्ड: 221.5 फीट का पुतला देश में सबसे ऊंचा, 13 टन से अधिक वजन; राजस्थान में रावण दहन की खास तैयारी

🔸FIFA 2026: ‘विश्व कप के लिए शहरों का फैसला सरकार नहीं, सिर्फ फीफा करेगा’, राष्ट्रपति ट्रंप को फीफा की दो टूक

🔸प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ‘ अभियान शुरू, किरोड़ी लाल बोले- किसानों के लिए सरकार कटिबद्ध

🔸बिहार में कितने रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिए मतदाता? पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से लगा दी सवालों की झड़ी

🔸राजनाथ सिंह का रक्षा लेखा विभाग को निर्देश : सेनाओं के एकीकरण में सक्रिय भूमिका, अनुसंधान और विकास की जरूरतों को दें ध्यान

🔸राष्ट्र निर्माण का महान उद्देश्य संघ की 100 वर्ष की यात्रा का आधार, मोदी ने कहा- विराट उद्देश्य लेकर चल रहा है आरएसएस

🔸अगर नोबेल पुरस्कार मुझे नहीं मिला तो यह अमेरिका के लिए बड़े अपमान की बात होगी: ट्रंप

🔸लद्दाख प्रशासन ने सोनम वांगचुक पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को किया खारिज

🔸बरेली हिंसा पर पुलिस का सख्त रुख: पूर्व सांसद दानिश-इमरान मसूद नजरबंद, 73 गिरफ्तार; एनकाउंटर में 2 बदमाश दबोचे!

🔹अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक छलांग, टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*

Taza Khabar