*नई दिल्ली18अप्रैल25 विश्व की सबसे लोकप्रिय व ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण में मंथरा
का अभियन कर सदा-सदा के लिये अमर होने वाली, अपने जादूई संवाद व अभिनय से दर्शकों के हृदय में सदैव जीवंत रहने वाली भारतीय हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध कलाकार #ललिता_पवार जी को उनकी #१०९वीं_जन्मजयंती पर सादर नमन व विनम्रभावपूर्ण श्रद्धांजलि।*
फिल्म जगत में अपने नेगेटिव रोल से अलग मुकाम रचने वाली ललिता पवार का जन्म आज ही के दिन वर्ष १९१६ में हुआ था। मात्र ९ वर्ष की अवस्था में फिल्म “राजा हरिश्चंद्र(१९२८) से अपना कैरियर शुरू किया। श्री ४२०, अनाड़ी सहित ७०० हिंदी व मराठी फिल्मों में काम किया। वर्ष १९४२ में एक फिल्म की शुटिंग के दौरान चेहरे पर पैरालाइसिस हो गयी और बाईं आंख में दिक्कत हो गई। २४ फरवरी १९९८ को इस संसार से विदा हो गई।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने