नई दिल्ली14फरवरी24*किसानों पर गोलियां चलाई गईं’, किसान नेता ने सरकार पर लगाए आरोप।
नई दिल्ली। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में पंधेर ने कहा कि हमारे बारे में एक धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है।
हम यहां सरकार के साथ टकराव के लिए नहीं प्रदर्शन कर रहे हैं। पंधेर ने आगे कहा कि हम इस देश के किसान हैं, हम लड़ाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिसे आपने स्वीकार कर लिया है।
आंदोलन को बदनाम कर रही है सरकार
किसान नेता ने कहा कि हम MSP कानून पर कायम हैं। सरकार MSP कानून को लागू करे। प्रधानमंत्री मोदी बड़ा दिल दिखाएं। हम बातचीत के लिए तैयार थे और तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को बदनाम कर रही है और हम टकराव नहीं चाहते। किसी भी राजनीतिक पार्टी से हमारा लेना-देना नहीं है। पंधेर ने कहा कि लगभग 10,000 किसान शंभू सीमा पर डटे हुए हैं और यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं लेकिन हमारे खिलाफ ड्रोन के जरिए आंसू गैस का उपयोग किया जा रहा है।
सरकार ने की अपील
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के साथ बातचीत की है। उन्होंने इस बातचीत के बाद कहा कि किसानों के मुद्दे पर कुछ बातों को लेकर सहमति बनी है। कुछ बातों पर आगे चर्चा के लिए हम तैयार हैं। उन पर कई विकल्प किसान प्रतिनिधिमंडल भी दे सकता है और सरकार भी दे सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों से हम अपील करते हैं कि वो किसी के बहकावे में नहीं आएं।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*