नई दिल्ली14जुलाई25* ब्रेकिंग हेडलाइंस — मध्य पूर्व और वैश्विक घटनाओं से जुड़ी बड़ी ख़बरें 🔴*
—
*1️⃣ 🚨 ईरान में आयतुल्ला ख़ामेनेई के प्रतिनिधि अली तायब का निधन!*
ईरानी मीडिया के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सरअल्लाह मुख्यालय में आयतुल्ला ख़ामेनेई के पूर्व प्रतिनिधि अली तायब का कल निधन हो गया। मृत्यु का कारण अब तक उजागर नहीं किया गया है।
—
*2️⃣ 💥 गाज़ा में इज़रायली हमले जारी!*
इज़रायली रक्षा बल (IDF) ने उत्तरी गाज़ा के बेत हनून क्षेत्र में हमास के ठिकानों पर हमले किए हैं। IAF के लड़ाकू विमानों ने 35 से अधिक हमास ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें भूमिगत अड्डे भी शामिल हैं।
—
*3️⃣ 🗣️ स्पेन के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान:*
“इज़रायल की नीतियाँ 21वीं सदी के सबसे काले अध्यायों में से एक हैं। हम यूरोपीय संघ से इज़रायल के साथ सहयोग तुरंत समाप्त करने की मांग करते हैं।”
—
*4️⃣ 🇧🇷 ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुला का अमेरिका को करारा जवाब:*
“ट्रंप खुद को दुनिया का पुलिस अधिकारी मानते हैं और अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल देना अपना अधिकार समझते हैं। अगर उन्होंने ब्राज़ील पर टैक्स लगाया, तो हम भी करारा जवाब देंगे।”
—
*5️⃣ 💣 ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई की चेतावनी:*
“ईरान के पास क्षेत्र में अमेरिका के अहम ठिकानों तक पहुंचने की क्षमता है। अल-उदैद एयरबेस पर हमला मामूली बात नहीं थी — ये दोहराया जा सकता है।”
—
*6️⃣ ⚔️ ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के दौरान ईरानी राष्ट्रपति घायल!*
ईरानी मीडिया के अनुसार, ऑपरेशन राइजिंग लायन के तीसरे दिन इज़रायली हमले में राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान को हल्की चोटें आईं। हमला उस बंकर पर किया गया था जहाँ वे संसद अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छिपे थे।
—
*7️⃣ 🔴 हमास के दराज़ तुफ़्फ़ाह बटालियन कमांडर की मौत!*
गाज़ा में हमास के दराज़ तुफ़्फ़ाह बटालियन कमांडर मोहम्मद अल-गासिन (अबू अल-बरा) और उनके बेटे बरा अल-गासिन को 9 जुलाई को इज़रायली हमले में मार दिया गया।
—
*8️⃣ ☠️ गाज़ा में आज सुबह 30 लोगों की मौत!*
गाज़ा पट्टी में आज सुबह से अब तक करीब 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 20 की मौत नुसेरात इलाके में लक्षित हमलों में हुई।
—
*9️⃣ 🚁 म्यांमार में अल्फा संगठन के ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक!*
भारत से असम और पूर्वोत्तर के राज्यों को अलग करने की साजिश रच रहे उग्रवादी संगठन ULFA के म्यांमार स्थित अड्डों पर भारतीय सेना ने ड्रोन से हमला किया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल बताया जा रहा है।
🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍
More Stories
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *