नई दिल्ली08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*शुक्रवार – 08- अगस्त -2025*
👇
*==============================*
*1* NSA डोभाल ने पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की, कहा- भारत और रूस का रिश्ता बहुत खास; पुतिन इस साल भारत आएंगे
*2* प्रधानमंत्री मोदी और जे पी नड्डा चुनेंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, अहम बैठक में फैसला
*3* सुप्रीम कोर्ट बोला-ED ठगों की तरह काम नहीं कर सकती, कानून के दायरे में रहना होगा, 5 साल में 10% से कम मामलों में सजा
*4* जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई,याचिका में दलील- प्रदेश की मौजूदा स्थिति इसके अनुकूल; 6 साल पहले 370 हटाया था
*5* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे
*6* भारत न तो झुकेगा, न ही डरेगा; ट्रंप के टैरिफ वार बीच रूस को बताया सच्चा दोस्त
*7* राहुल के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक, उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार, SIR सहित इन मुद्दों पर चर्चा
*8* ब्राजील के राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बात, ट्रंप की टैरिफ वाली धमकियों के बीच अहम माना जा रहा यह घटनाक्रम
*9* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि कट्टरता इंसान के भीतर क्रोध और घृणा पैदा करती है, जो आगे चलकर लड़ाई और युद्ध का कारण बनती है। भागवत नागपुर शहर के शिव मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
*10* भागवत ने कहा कि दुनिया की सभी समस्याओं की जड़ इंसान की प्रकृति में मौजूद पांच या छह प्रवृत्तियों में छिपी हुई है। भागवत ने कहा, इंसान की कट्टरता क्रोध और नफरत को जन्म देती है, जिससे लड़ाइयां और युद्ध होते हैं। इन बुरी प्रवृत्तियों को बदलने के लिए इंसान को भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को विनम्रता का जीवन अपनाना चाहिए और सभी के प्रति करुणा रखनी चाहिए
*11* कर्नाटक में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि यदि उन्होंने जिन मतदाताओं के नाम,पते और पहचान को लेकर धांधली के आरोप लगाए हैं,तो वे उसके प्रमाण के साथ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें, नहीं तो वे अपने बयान वापस ले,और जनता को गुमराह करना बंद करें
*12* देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई है और उनकी हार्ड डिस्क करप्ट हो गई है। उन्हें खुद भी पता है कि भविष्य में भी वह हारने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की सांविधानिक संस्थाओं की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बयान की निंदा करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी
*13* राहुल का चुनाव फर्जीवाड़े का आरोप सुनियोजित धोखा, लोकतंत्र के खिलाफ बड़ी साजिश: भाजपा
*14* ट्रंप के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बन रहा खास प्लान; नए बाजार की तलाश जारी
*15* भारत पर लगा 50 फीसदी टैरिफ तो भड़का चीन… डोनाल्ड ट्रंप को सुना दी खरी-खरी, अमेरिका पर साधा निशाना
*16* टैरिफ विवाद के बीच भारत से नहीं होगी कोई व्यापार वार्ता, ट्रेड डील पर ट्रंप का एकतरफा ऐलान
*17* ₹10,000 तक के 5G फोन की डिमांड 600% बढ़ी, स्मार्टफोन की सेल में 8% की बढ़ोतरी; वीवो के फोन सबसे ज्यादा बिक रहे
*===============================*
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*