August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली07मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली07मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें.

*नई दिल्ली07मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें.

➡लखनऊ-मोहनलालगंज में महिला सविता की हत्या का खुलासा, पुलिस ने हत्या आरोपी पति संजय को अरेस्ट किया ,प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी की हत्या की थी, हत्या से पहले पत्नी को तांत्रिक के पास ले गया था पति, सिर में पत्थर से वार,साड़ी से गला कसकर की थी हत्या

➡लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल, ADG रेलवे प्रकाश डी भी मॉकड्रिल में मौजूद, GRP अधिकारियों,पुलिसकर्मियों के साथ मॉकड्रिल

➡लखनऊ-पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन, NDRF,SDRF, सिविल डिफेंस के जवान प्रतिभाग करेंगे , नगर निगम के ITMS के जरिए सायरन टेस्टिंग की जाएगी, रात 9 बजे से लेकर 9.03 तक बजे तक होगी टेस्टिंग, 9.30 बजे से 9.33 तक होगी सायरन टेस्टिंग

➡लखनऊ-खाद्य सुरक्षा-औषधि प्रशासन विभाग का अभियान, यूपी में खाद्य सुरक्षा के लिए 31 मई तक रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस नहीं कर सकेंगे रेस्टोरेंट का संचालन, सीएम के निर्देश पर प्रदेशभ में रजिस्ट्रेशन अभियान, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान, रेस्टोरेंट-खाद्य व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

➡लखनऊ-मुस्लिम महिलाओं ने सिंदूर लेकर लगाए नारे, हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, आतंकबाद मुर्दाबाद के सिंदूर लेकर लगाए नारे, पाकिस्तान से बोलीं मुस्लिम महिलाएं, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकिस्तान’, मुस्लिम महिलाओं ने सेना की जमकर करी तारीफ, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की करी सराहना

➡लखनऊ-PRV पर तैनात पुलिसकर्मियों ने 3 साल के मासूम को ढूंढा, चिनहट के सपना विहार इलाके से लापता हो गया था मासूम, परिवार ने मांगी थी डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों से मदद, चिनहट की आनंद लोक कॉलोनी से मासूम को ढूंढ निकाला

➡दिल्ली-देश भर के कई हिस्सों में मॉकड्रिल जारी, आपात हालात से निपटने की तैयारी, युद्ध के हालात से निपटने की तैयारी, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मॉकड्रिल

➡इटावा-अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने की कार्रवाई, एसडीएम ताखा व सीओ भर्थना ने हटवाया अतिक्रमण, ग्राम समाज की जमीन पर था अवैध अतिक्रमण, अवैध अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस बल भी रहा मौजूद, थाना ऊसराहार क्षेत्र के मुरचा गांव में हुई कार्रवाई

➡आगरा -उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉकड्रिल, गणेश राम नगर कन्या इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल, आगरा,लखनऊ,गोरखपुर समेत 15 जिलों में होगा ब्लैकआउट, आतंकी हमले के बाद किसी भी आपदा से निपटने की तैयारी, युद्ध की स्थिति में बचाव के लिए मॉकड्रिल, भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए मॉकड्रिल, डीएम,ACP समेत कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद, आगरा के लोगों को मॉकड्रिल के जरिए भी किया जागरूक

➡दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सेना ने मस्तक ऊंचा किया- राजनाथ , सेना ने पराक्रम का परिचय दिया-राजनाथ, सेना ने इतिहास रच दिया- राजनाथ, जो लक्ष्य तय था उसे पूरा किया- राजनाथ, किसी भी नागरिक ठिकाने पर हमला नहीं-राजनाथ, हमारी सेना ने सटीक ऑपरेशन किया- राजनाथ, ‘हमने केवल उन्हीं को मारा,जिन्होंने हमारे लोगों को मारा’, सेना ने संवेदनशीलता से कार्रवाई की- राजनाथ, हमने आतंकी कैंप तबाह कर करारा जवाब दिया-राजनाथ, सेना ने हनुमान की तरह हमला किया- राजनाथ, हमने सोच समझकर कार्रवाई की -राजनाथ, सटीक जानकारी से आतंकी कैंप पर हमला- राजनाथ, सेना ने भारतीयों का सिर ऊंचा किया- राजनाथ
हमने उन्हीं को मारा,जिन्होंने मासूमों का मारा- राजनाथ, हमने मासूमों को नहीं आतंकियों को मारा- राजनाथ

➡कन्नौज -कबाड़ी की बेटी ने ऊंचा किया नाम, डांस कम्पटीशन में हुआ टीवी शो के लिए सेलेक्शन, इंडिया टैलेंट फाइट में नजर आएगी गिहार समाज की बेटी, इंदरगढ़ के जगतापुर की गौरी का हुआ सेलेक्शन, पिता धर्मेंद्र गिहार कबाड़ का करते हैं काम, डांस के शौक ने गौरी का कराया टीवी शो में सेलेक्शन, 4 माह बाद रुड़की में होगी टीवी शो की शुरुआत

➡कुशीनगर -अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कसया में लगी आग, आग से विद्युत वितरण केंद्र के गोपनीय दस्तावेज जलकर खाक, कसया के कार्यालय के तमाम रिकॉर्ड जलकर हुए खाक

➡बलिया में भी मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन, पुलिस, SDRF, NCC,स्काउट छात्रों ने किया मॉक ड्रिल , SP ने आपात स्थिति से निपटने के लिए बताएं टिप्स, SP ,DM, CMO और स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद, पुलिस लाइन में हुआ माउंटेन का आयोजन

➡रायबरेलीबेकरी के बाहर खड़ी बाइक बनी आग का गोला, धू-धू कर जलती रही बाइक, वीडियो वायरल, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे का वीडियो

➡दिल्ली-AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया नारा, पाकिस्तान मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया, ओवैसी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया

➡बलिया में भी मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन, पब्लिक को जागरूक,क्विक रिस्पांस के लिए ड्रिल, जो सिखाया जा रहा उसका पालन करने की कोशिश करें, 7 से 7:30 बजे सायरन बजाया जाएगा घबराने की जरूरत नहीं, पुलिस लाइन में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

➡नोएडा -पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 शातिर बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, एक मौके से गिरफ्तार , घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती, नोएडा-NCR में लूट और चोरी की घटनाओं को देते है अंजाम, फेस वन थाना पुलिस की सेक्टर 15 के पास हुई मुठभेड़

➡कुशीनगर -पडरौना बस वर्कशॉप में हुआ मॉकड्रिल, बहुमंजिला बिल्डिंग पर बचाव कार्य का अभ्यास, पुलिस, दमकल विभाग,स्वास्थ्य विभाग ने किया अभ्यास
———————————————————————————-

Taza Khabar