नई दिल्ली05जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡अयोध्या -=राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह ,हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु ,श्रद्धालुओं पर सरयू जल से हो रहा छिड़काव ,सुरक्षा व्यवस्था के किए गए खास इंतजाम ,मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात ,10:30 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे अयोध्या,CM हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन-पूजन,सीएम प्राण प्रतिष्ठा में राम दरबार पहुंचेंगे,CM प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करेंगे संपन्न ,महंत और पुजारी प्राण प्रतिष्ठा में रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ-गंगा दशहरा की सीएम योगी ने दी बधाई,गंगा दशहरा की पावन तिथि आज- CM,गंगा दशहरा की शुभकामनाएं- सीएम योगी,आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है- सीएम,क्लाइमेट चेंज से संवाद से निपटा जाए- CM,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरूआत-CM,आज से राज्य में कार्यक्रम की शुरुआत- सीएम,1 जुलाई से वन महोत्सव की शुरुआत होगी- CM,15 अगस्त तक चलेगा वन महोत्सव- सीएम योगी
➡लखनऊ-मायावती ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई,BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर दीं शुभकामनाएं,मुख्यमंत्री योगी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई- माया,उनके दीर्घायु जीवन होने की भी शुभकानाएं- मायावती
➡अयोध्या-प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु,राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमड़ा सैलाब,श्रद्धालु साधु संत भी पहुंच रहे अयोध्या,साधु संत भगवान राम के गीत गा रहे,करण अर्जुन नाम से विख्यात साधु जोड़ा भी पहुंचा,मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर गीत गा रहे,साधु संत CM की जय जयकार भी कर रहे
➡बाराबंकी -ड्रीम वर्ल्ड सिटी की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर ,बिना नक्शा पास कराये प्लॉट बेच रहे थे,प्लॉट बेचकर निवेशकों से कर रहे थे धोखाधड़ी ,जिलाधिकारी की कार्रवाई से मचा हड़कंप ,कुरौली स्थित अवैध प्लाटिंग को कराया ध्वस्त
➡लखनऊ-डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलेगा परिवहन निगम ,अतिरिक्त व्यय से बचने के लिए नई पहल,दो बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने का काम शुरू ,झांसी, ललितपुर मार्ग पर किया जाएगा बसों का ट्रायल
➡कुशीनगर -सर्प दंश से महिला की मौत,घर में काम कर रही महिला को सांप ने काटा,लोगों ने सांप को मार डाला ,महिला को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित ,खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव की घटना
➡प्रयागराज-गंगा दशहरा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,संगम, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा,पुण्य की डुबकी लगाकर कर रहे पूजा पाठ ,स्नान घाट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
➡दिल्ली-PM मोदी ने CM योगी को जन्मदिन की बधाई दी,सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं,CM योगी के प्रयास ने लोगों का जीवन बदला,‘विभिन्न क्षेत्रों में यूपी को बदलने के अथक प्रयास किए’,ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें
➡दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह ने CM योगी को बधाई दी,सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं- शाह,UP की डबल इंजन सरकार जन-जन तक पहुंची- शाह,‘विकास, गरीब कल्याण के लाभ पहुंचा रही सरकार’,ईश्वर से आपके उत्तम जीवन की कामना- गृह मंत्री
➡देवरिया -बैतालपुर ब्लॉक का हैरान करने वाला कारनामा ,BDO, JE,बाबू की मिलीभगत से निकाला गलत टेंडर,जहां हो चुका कार्य, उन्ही पर दुबारा निकाला टेंडर,जिस गांव में नहीं है व्यक्ति, उसी के नाम से निकाला टेंडर,मामला सामने आने पर निरस्त हुआ टेंडर,CDO ने पूरे मामले पर दिए जांच के आदेश,प्रधान ने BDO से मामले पर शिकायत
➡बदायूं -सड़क निर्माण में पीला ईंट लगाने पर भड़के लोग ,लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की ,ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते काटा हंगामा ,नगर पालिका में ठेकेदार लोगों पर झाड़ता है रौब,बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 8 वार्ड 11 का मामला
➡लखनऊ-भूमि आवंटन मामले में तीन अधिकारी निलंबित,औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की कार्रवाई,ग्रेनो महाप्रबंधक आरके देव, प्रबंधक कमलेश मणि चौधरी,तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार भी निलंबित,बगैर अधिग्रहण ही 8,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की,मंत्री ने तीनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए ,अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच चल रही है,2008 में ग्रेनो वेस्ट के पतवाड़ी में अधिग्रहण शुरू हुआ था,2023 में प्राधिकरण ने गांव में आवासीय प्लॉट योजना शुरू की,5 आवंटियों को अधिक बोली लगाने पर प्लॉट आवंटित किए,इनको कुल 9600 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया,जबकि 1600 वर्ग मीटर जमीन का ही अधिग्रहण किया था,आरोपी कर्मियों ने बाकी 8000 वर्ग मीटर के लीज प्लान बनाए
➡संभल -तालाब में उतराता मिला किसान का शव,फसल की रखवाली करने गया था किसान,मृतक के बेटे ने हत्या की जताई आशंका,कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव गड़िया का मामला
➡संभल-गंगा दशहरा पर गंगा स्नान आज,गंगा स्नान को उमड़ा आस्था का सैलाब,गंगा दशहरा पर गंगा स्नान, दान का महत्व,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फ़ोर्स तैनात,गुन्नौर में राजघाट गंगा घाट पर लगा मेला
➡कन्नौज-गंगा दशहरा पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु,मेहंदीघाट पर स्नानार्थियों का आना जारी,डीएम, एसपी मेहंदीघाट पर सक्रिय,सुरक्षा कर्मी, गोताखोर, जल पुलिस तैनात,सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से सघन निगरानी
➡बागपत-15 दिन पहले ननिहाल आई युवती लापता,नानी की दवाई लेने मेडिकल स्टोर गई थी युवती,गांव के युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप,युवती की नानी ने युवक पर लगाया आरोप,रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡बागपत-DM ने जल निगम कार्यालय का किया निरीक्षण,ऑफिस की फाइले, पेयजल आपूर्ति की ली जानकारी,गांवों में बिछाई जा रही पाइप लाइन की जानकारी,लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी
➡बागपत-युवक, युवती को छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा,7 दिन पहले युवक के साथ बागपत आई थी युवती,बड़ागांव के युवक की युवती से हुई थी दोस्ती,युवक अमीनगर सराय में रिश्तेदारी में रह रहा था,पुलिस युवती को बरामद कर ले गई छत्तीसगढ़
➡बागपत-महिला अधिवक्ता को ब्लैकमेल करने का आरोप,फ़ोटो भेजकर बहन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी,व्हाट्सएप पर फोटो भेज की आपत्तिजनक टिप्पणी,मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,बागपत कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
➡रायबरेली-गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालुओं की भीड़,डलमऊ घाट पर लगाई आस्था की डुबकी,हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान,सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम,एसडीएम, लेखपाल गंगा घाट पर तैनात
➡रायबरेली-सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा का दौरा ,साफ-सफाई को लेकर शहर का कर सकते भ्रमण,मानसून को लेकर नाली सफाई का ले सकते जायजा,अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक
➡केदारनाथ-प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी,केदारनाथ धाम में आज भी बर्फबारी हुई ,बर्फबारी से धाम का नजारा मनोरम हो गया
➡हरिद्वार -गंगा दशहरा पर हरकी पैड़ी में आस्था का सैलाब,सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे,लोगों ने मां गंगा से सुख-शांति की कामना की,भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन के व्यापक इंतजाम,मेला क्षेत्र को 11 जोन, 27 सेक्टरों में बांटा गया,जगह-जगह CCTV, ड्रोन से की जा रही निगरानी,हरिद्वार में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक
➡जम्मू कश्मीर-राज्य की 32 जगहों पर NIA की छापेमारी,32 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई,ओवर ग्राउंड वर्करों के खिलाफ NIA की कार्रवाई,आतंकी हमले की साजिश के मामले में छापेमारी
➡पंजाब-कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दौरा ,पंजाब में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे शिवराज सिंह,10 बजे पटियाला राजपुरा में किसान चौपाल में पहुंचेंगे,किसान चौपाल में किसानों से संवाद करेंगे मंत्री शिवराज,विश्व पर्यावरण दिवस पर पटियाला में पौधरोपण भी करेंगे ,सुबह 11.30 बजे पटियाला के ग्राम रौनी में संकल्प अभियान,विकसित कृषि संकल्प अभियान को शिवराज करेंगे संबोधित,दोपहर 2 बजे अमरगढ़ में आधुनिक कृषि मशीनों की प्रदर्शनी,कृषि मशीनों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे शिवराज सिंह,दोपहर 2.30 बजे फॉर्म मैकेनाईजेशन इंडस्ट्री का भ्रमण करेंगे,अमरगढ़ स्थित फॉर्म मैकेनाईजेशन इंडस्ट्री का भ्रमण करेंगे ,विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिवराज सिंह का दौरा,देश के अलग-अलग राज्यों में किसानों से संवाद कर रहे शिवराज
➡अमेरिका-अमेरिका ने 12 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन,ईरान समेत 12 देशों के नागरिकों की एंट्री बैन,अमेरिका में एंट्री पर ट्रंप सरकार ने लगाया बैन,9 जून से लागू होगा बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला,ईरान, अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो पर बैन,इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, लीबिया भी शामिल,सोमालिया, सूडान, यमन के नागरिकों की एंट्री पर बैन,7 अन्य देशों के नागरिकों पर आंशिक ट्रैवल बैन लगा,बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन पर आंशिक बैन,टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला के नागरिक भी शामिल,ट्रंप सरकार का दावा- राष्ट्रहित में उठाया गया कदम ,अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावा,बड़े फैसले से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं संभव
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*
कौशाम्बी3अगस्त25*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी बाढ़ की स्थिति की कर रहे हैं निगरानी*