December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान

नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान

नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान

फ़िलिस्तीन की जनवादी संघर्ष मोर्चा (जبهत अल-निदाल अल-शअबि अल-फ़िलस्तीनी), भारत में नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी और संघर्षशील साथी कामला देवी राजपूत के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करता है। हाल ही में उनके और उनके परिवार के साथ हुए अनुचित व्यवहार तथा उनके सामाजिक और संघर्षशील भूमिका के कारण उन्हें निशाना बनाए जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं।

कामला देवी राजपूत के साथ हुआ अनुचित आचरण—जिसमें एक पुलिस अधिकारी द्वारा धमकी और डराने-धमकाने का प्रयास तथा शिकायत दर्ज कराने के दौरान उनके पति की गिरफ्तारी शामिल है—कानूनी और मानवाधिकार मानकों का गंभीर उल्लंघन है।

जनवादी संघर्ष मोर्चा (फ़िलिस्तीन) NDPF की इस मांग का पूर्ण समर्थन करता है कि इस घटना की तुरंत, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जाए, और जिन भी व्यक्तियों ने कानून का उल्लंघन किया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
महिलाओं, श्रमिकों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा अत्यावश्यक है, और किसी भी प्रकार की दमनकारी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

दुनिया भर की प्रगतिशील और श्रमिक शक्तियों के बीच एकजुटता, सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के संघर्ष का आधार है। फ़िलिस्तीन की हमारी जبهة भारत में अपने साथियों के साथ खड़ी है और हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ उनके संघर्ष का समर्थन करती है।

जनवादी संघर्ष मोर्चा – फ़िलिस्तीन

Taza Khabar