November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 12/11/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूटान की अपनी दो दिवसीय दौरे से वापस आ गए हैं। भूटान से लौटने के बाद पीएम मोदी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं। जहां पीएम दिल्ली कार ब्लास्ट के घायलों से मिले

*2* 2027 में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, शिलान्यास के बाद पहली बार PM मोदी करेंगे ऑन-ग्राउंड दौरा

*3* सूत्रों का कहना है कि, पीएम सूरत हाई स्पीड रेलवे का निरीक्षण करेंगे। सूरत से बिलिमोरा के बीच वर्ष 2027 तक बुलेट ट्रेन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी कर सकते है।

*4* दिल्ली डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज भारतीय सेना की भविष्य की दिशा, तकनीकी बदलावों और मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ‘तकनीक और भूगोल का मेल’ यानी टेक्नोलॉजी और जमीन दोनों का संतुलन बेहद जरूरी है।

*5* भारत और इस्राइल के बीच रक्षा सहयोग मजबूत हुआ है। हाल में हुए समझौते के तहत इस्राइल भारत को तीन शक्तिशाली मिसाइलें देगा, जिन्हें भारत में भी बनाया जाएगा। 2020-24 में इस्राइल की रक्षा बिक्री का 34% हिस्सा भारत ने खरीदा। इस सौदे से भारत की एयरोस्पेस और क्रूज मिसाइल क्षमताएं बढ़ेंगी, जो जमीन और समुद्र दोनों लक्ष्यों पर प्रभावी हैं।

*6* पिछले कुछ समय से घरेलू शेयर बाजार संभलता दिख रहा है। मगर अब विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर बिहार में कांटे की टक्कर वाले चुनाव के बाद सत्तारूढ़ एनडीए सरकार (Bihar Election Result Date) गिरती है, तो इसका शेयर बाजार पर निगेटिव असर पड़ सकता है।

*7* घरेलू ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार अगर बिहार में एनडीए की हार केंद्र सरकार को प्रभावित करती है और नीतीश कुमार या चंद्रबाबू नायडू जैसे क्षेत्रीय दिग्गजों के नेतृत्व वाला कोई गठबंधन केंद्र में आता है, तो बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 5-7% तक गिर सकता है, जो राजनीतिक अनिश्चितता के कारण हुई पिछली बिकवाली को दर्शाता है।

*8* एग्जिट पोल के शुरुआती संकेतों में एनडीए की स्पष्ट जीत और कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को झटका लगने का अनुमान लगाया गया है। मंगलवार शाम को जारी कई एग्जिट पोल्स में भाजपा और जेडी(यू) के नेतृत्व वाले एनडीए की मजबूत जीत का अनुमान लगाया गया है, जबकि विपक्षी महागठबंधन (एमजीबी) काफी अंतर से पीछे रह सकता है।

*9* दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज, शाम 6.51 बजे सिग्नल पर गाड़ियों की भीड़ थी, i-20 कार पहुंची और आग के गोले में बदल गई

*10* दिल्ली ब्लास्ट- लाल रंग की कार का अलर्ट, आतंकियों के पास i20 के अलावा फोर्ड इको स्पोर्ट्स भी थी, 5 टीमें तलाश में जुटीं;

*11* एग्जिट पोल को दरकिनार कर तेजस्वी बोले- लिख लो, 14 नवंबर को मैं बनूंगा मुख्यमंत्री

*12* कांग्रेस-राजद का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल; भाजपा बोली- विकास पर जनता ने लगाई मुहर

*13* एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज, डॉक्टर बोले- परिवार घर पर इलाज चाहता है, सांस की दिक्कत के कारण 2 दिन पहले भर्ती हुए थे

*14* गुजरात में भरूच की केमिकल कंपनी में बॉयलर फटा, 3 की मौत, 24 घायल; धमाके से आसपास की कंपनियों को भी पहुंचा नुकसान

*15* अक्टूबर में रिटेल-महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ सकती है, इसके 0.50% के नीचे रहने की उम्मीद, आज जारी होंगे महंगाई के आंकड़े

*16* सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद, निफ्टी भी 181 अंक चढ़ा; आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में आज ज्यादा खरीदारी रही
*==============================*

Taza Khabar