नई दिल्ली 11जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* मोदी बोले- सोमनाथ मंदिर पर ध्वजा आज भी फहरा रही, 1000 साल पहले हमलावरों को लगा था कि वे जीत गए
*2* मोदी बोले- सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमटे, दुर्भाग्य से देश में आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें मौजूद
*3* प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को करीब 30 मिनट तक सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया। बाहर आकर उन्होंने पुजारियों और स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की और चेंदा वाद्य यंत्र भी बजाया।
*4* कमल निशान की केरल में सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना, हमारा अंतिम लक्ष्य: अमित शाह
*5* सबरीमाला में सोना नहीं बचा पाए तो धर्म क्या बचाएंगे’, अमित शाह ने साधा केरल सरकार पर निशाना
*6* अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2047 तक इस देश को एक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है। मैं आज यहां केरल के लोगों को यह बताने आया हूं कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं केरल के लोगों से अपील करने के लिए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आया हूं।
*7* दावा- Grok पर अब AI से अश्लील तस्वीरें नहीं बनेंगी, X ने गलती मानी; 3500 कंटेंट हटाए, 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट
*8* बाल ठाकरे ना खिलाते तो कुपोषण से मर जाती बीजेपी, उद्धव ठाकरे बोले- हमारी जूठन खाकर पले
*9* 15 जनवरी को होने वाले मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों को लेकर महायुति गठबंधन ने अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान गठबंधन ने झुग्गी-झोपड़ी मुक्त मुंबई, बिना ब्याज लोन के साथ कई चुनावी घोषणाएं की है। BEST बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से ‘मुक्त’ करने का वादा किया है।
*10* सचिन पायलट को राजस्थान की मिलेगी कमान, कहां जाएंगे अशोक गहलोत? ये है कांग्रेस का सीक्रेट प्लान, कांग्रेस साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन करने जा रही है, सचिन पायलट को राज्य की कमान मिलेगी, वहीं अशोक गहलोत को केंद्र की राजनीति में एंट्री कराई जाएगी
*11* पश्चिम बंगाल – सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
*12* गोवा में साल 2025 में 1.08 करोड़ पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है, जिसमें पांच लाख से अधिक विदेशी सैलानी भी शामिल हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की संख्या से कई अधिक है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पर्यटकों पर गोवा का खुमार फिर से सिर चढ़कर बोल रहा है
*13* राजस्थान के फतेहपुर में -3.4°C पारा, गाड़ियों पर बर्फ जमी, उत्तराखंड में -22°C तापमान, 5 जिलों में नदी-झरने जमे; दिल्ली में दो दिन भीषण शीतलहर
*14* हमला किया तो इस्राइल के साथ अमेरिकी सेना बनेगी निशाना’, ट्रंप की धमकी पर भड़का ईरान
*15* पहला वनडे- हर्षित राणा ने भारत को पहला विकेट दिलाया, हेनरी निकोल्स 62 रन बनाकर कैच आउट, शतकीय साझेदारी टूटी; कॉन्वे नाबाद, न्यूजीलैंड 23 ओवर 122/1 विकेट
शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- केजीएमयू में हंगामा और बवाल का मामला, हंगामे के बाद वीसी ऑफिस में बढ़ाई गई सुरक्षा, वीसी ऑफिस के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती, केजीएमयू परिसर में भी पुलिसकर्मी तैनात, आरोपी डॉ.रमीज के संपर्क में रहे लोगों की पड़ताल, धर्मांतरण सिंडिकेट में शामिल लोगों की पड़ताल, KGMU प्रशासन की तहरीर पर अबतक FIR नहीं, कल KGMU प्रशासन की ओर से बुलाई गई बैठक, सभी डॉक्टर, छात्र, प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य भवन चौराहे पर विरोध प्रदर्शन, तख़्ती बैनर लेकर लगाए ज़ोरदार नारे, बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्या के खिलाफ नारे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर भेजा गया इको गार्डन
➡अमरोहा- जलभराव और कीचड़ से लोग परेशान, गंगाचोली में दुश्वारियों से परेशान लोग, गंदे पानी से होकर अर्थी निकाल रहे लोग, मुख्य मार्ग पर जलभराव ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने निजात दिलाने की मांग की, हसनपुर क्षेत्र के गांव गंगाचोली का मामला
➡लखनऊ- जू के कुकरैल नाइट सफारी शिफ्टिंग का मामला, शिफ्ट करने पर वन विभाग का जवाब तैयार, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगा वन विभाग का पक्ष, अगले हफ्ते मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक, बैठक में जवाब को अंतिम रूप दिया जाएगा, SC की सीईसी की शिफ्टिंग न करने की सिफारिश, वन विभाग सीईसी की सिफारिश से असहमत, सहमति से मजबूती से कोर्ट में रखा जाएगा पक्ष
➡कानपुर- सचेंडी दुष्कर्म मामले में SHO, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, FIR लेट दर्ज की, POCSO की धारा नहीं लगाई थी, लापरवाही करने में विक्रम सिंह, दिनेश कुमार निलंबित, एसीपी पनकी शिखर को लाइन हाजिर किया गया, DCP पश्चिमी दिनेश त्रिपाठी CP हेडक्वार्टर से अटैच, अभियुक्त कथित पत्रकार शिवचरण यादव गिरफ्तार, क्राइम में यूज स्कॉर्पियो कार को सीज किया गया, पीड़िता को पुलिस सुरक्षा दी गयी, मेडिकल हुआ, फरार एसआई अमित मौर्य की तलाश जारी है, गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें लगातार दे रहीं दबिश, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, सूरत, जौनपुर लखनऊ में दबिश, एसआई पर 50 हजार का इनाम घोषित हो चुका है, जल्द सलाखों के पीछे होगा फरार एसआई अमित मौर्य
➡बस्ती- सोखा हत्याकांड में बदमाश-पुलिस की मुठभेड़, पुलिस से मुठभेड़ में हत्यारोपी बदमाश अरेस्ट, एसओजी, दुबौलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी सजरे आलम अस्पताल में भर्ती हुआ, एक लाख की सुपारी लेकर मारी थी गोली, दुबौलिया थाना के घसीयावा के पास मुठभेड़
➡आजमगढ़- पेड़ पर लटकती मिली 22 वर्षीय युवती की लाश, लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी, ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, पुलिस ने शव उतरवाया, आगे की कार्रवाई शुरु, मामला प्रेम प्रसंग का है – SHO राजीव कुमार, 9 तारीख को सुबह घर से निकली थी बेटी-परिजन, बरदह क्षेत्र के ग्राम बर्रा कुटी के पास की घटना
➡बस्ती- प्रधान के हत्या के प्रयास का मामला, हत्या के प्रयास के तीनों आरोपी गिरफ्तार, वर्तमान प्रधान के समर्थक ने रची थी साजिश, रंजिश में विपक्षी को फंसाने की थी साजिश, 3 लाख 20 हजार रुपये की दी गई थी सुपारी, समर्थक ने ही प्रधान की हत्या की साजिश रची, SP ने पुलिस लाइन में घटना का किया खुलासा
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, सड़क के पास मिला मजदूर का शव, मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पेंटिंग का काम करता था मृतक युवक, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच शुरू, जगतपुर क्षेत्र के जिंगना के पास की घटना
➡मुरादाबाद- व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, मुरादाबाद-लखनऊ हाईवे किनारे लाश मिली, फैक्ट्री के पास बन रहे पुल के नीचे मिली, पहचान 35 वर्षीय सुमित ठाकुर के रूप में हुई, पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, थाना मूंढापांडे इलाके स्थित हाईवे की घटना
➡मेरठ- यूपी में कानून के सामने कोई नहीं बचेगा, मेरठ से अपहृत लड़की हरिद्वार से बरामद, दलित लड़की हरिद्वार से बरामद की गई, अपहरणकर्ता और हत्यारोपी पारस गिरफ्तार, मां की हत्या, बेटी का अपहरण किया गया था, यूपी पुलिस ने कार्रवाई की, मुख्य आरोपी अरेस्ट, अपहरण के साथ-साथ हत्या का भी आरोप है
➡मेरठ- कपसाड़ कांड से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्य आरोपी पारस का हुआ मेडिकल, लड़की का भी पुलिस ने कराया मेडिकल, जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल परीक्षण, कोर्ट में पेश करने से पहले कराया गया मेडिकल, थाना पुलिस और भारी पुलिस फोर्स की रही तैनाती, सीजेएम कोर्ट में बयानों के लिए लड़की की पेशी
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, जीरामजी को लेकर कांग्रेस के प्रोटेस्ट पर बोले, भ्रष्टाचार खत्म करने में कांग्रेस की अड़चन- केशव, मनरेगा रूपी भ्रष्टाचार के दानव का अंत- केशव, अब 125 दिन कम की गारंटी है- केशव प्रसाद, अखिलेश यादव का PDA फर्जी है- केशव प्रसाद, जब सीएम थे तब पिछड़ों की याद नहीं आई- केशव, रामभक्त अखिलेश यादव का चरित्र जानता है- केशव
➡गोरखपुर- जयवीर सिंह ने गोरखपुर महोत्सव का किया उद्घाटन, 13 तारीख को सीएम करेंगे महोत्सव का समापन, स्थानीय कलाकारों को खास तरजीह दी गई है, भोजपुरी, बॉलीवुड कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी रहे मौजूद
➡हाथरस- बस स्टैंड पर चालक, परिचालक की बीच मारपीट, चालक ने परिचालक को बेरहमी से पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित परिचालक ने अधिकारियों से की शिकायत, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र बस स्टैंड का मामला
➡कानपुर- व्यापारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पोस्टर जलाए, राष्ट्रपति ट्रम्प के पोस्टर जलाकर दर्ज कराया विरोध, व्यापारियों ने ट्रम्प के खिलाफ की नारेबाज़ी, टैरिफ बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया, किदवई नगर की मार्बल मार्केट का मामला
➡हापुड़- युवक ने पहचान छिपाकर किया दुष्कर्म, युनुस ने अजय बनकर युवती से किया दुष्कर्म, होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप, ब्लैकमेलिंग करके कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी युनुस सहित 1 अन्य पर केस दर्ज, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली- धरने पर बैठे VHP, बजरंग दल पदाधिकारी, विधायक मनोज पाण्डेय पंहुचे धरनास्थल, सलोन कोतवाल को हटाने की मांग, करहिया चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग, शहर के डिग्री कालेज चौराहे पर प्रदर्शन
➡कानपुर- बाइक सवारों को DCM ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हुई, एक महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल, गलत दिशा से आ रही DCM ने टक्कर मारी, सजेती थाना क्षेत्र के कैथा चौराहे की घटना
➡प्रतापगढ़- पुलिस, आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ छापा, अवैध शराब अड्डों पर ड्रोन उड़ाकर छापेमारी, 400 किलो लहन, 30 लीटर शराब बरामद, पकड़े गए लहन को नष्ट किया गया, शराब को कब्जे में लेकर 3 लोगों पर केस दर्ज, लीलापुर, हैंडौर, घिसा का पुरवा में की छापेमारी
➡देवरिया- देवरिया में मजार पर बुलडोजर एक्शन, 3 बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण जारी, मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, चप्पे चप्पे पर लगाई गई है पुलिस फोर्स, ASDM कोर्ट ने जमीन को सरकारी माना, अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार ध्वस्त
➡हरदोई- मेरठ के कपसाढ़ कांड पर बोले मंत्री असीम अरुण, विपक्ष करने जाता है राजनीतिक पर्यटन- अरुण, पीड़ितों से मिलने जाने के बहाने पर्यटन- अरुण, वार्ता करनी है तो फोन पर कर सकते हैं- अरुण, राजनीतिक रोटी नहीं सेंकने दिया जाएगा- अरुण, आरोपी गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद- अरुण, योगी सरकार में लिया जाता है तगड़ा एक्शन- अरुण
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में राकेश टिकैत ने दिया बयान, किसान जमीन से नफरत कर रहा है- टिकैत, किसानों को जमीन से नफरत नहीं करनी चाहिए, किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है- टिकैत, संगीत सोम पर अतुल प्रधान के आरोप सही- टिकैत, मीट खाने वाले मीट का विरोध कर रहे हैं- टिकैत, साथ ही पार्टनरशिप भी कर रहे हैं- राकेश टिकैत
➡दिल्ली- AAP कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने डिटेन किया, कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, BJP के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सिख समाज के गुरुओं पर टिप्पणी का विरोध
*=============================*

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट