नई दिल्ली 01जनवरी 26*🏵️भारत-बांग्लादेश फरक्का जल संधि 2026 में समाप्त होने वाली है।*
बांग्लादेश से युद्ध की जरूरत ही नहीं, भारत बिना युद्ध किए भी उसे बर्बाद कर सकता है।
फरक्का समझौता
फरक्का जल संधि 2026 में समाप्त होने वाली है। इस समझौते के अनुसार गंगा नदी के जल का बंटवारा हुआ था। समझौते के अनुसार भारत गर्मियों (Dry Season) में गंगा नदी के जल को बांग्लादेश को देने के लिए बाध्य है। अब भारत ने बांग्लादेश को सूचित किया है कि हमें अपने देश में कृषि एवं अन्य कार्यों के लिए 30 हज़ार क्यूसेक और पानी की जरूरत है।
3 बीघा गलियारा
भारत ने 1992 में अपनी 10 हज़ार वर्ग मीटर ज़मीन 99 साल के लीज पर बांग्लादेश को दिया है, ताकि बांग्लादेश अपने मुख्य भूमि से अपने दाहग्राम-अंगारपोटा एन्क्लेव तक पहुँच सके । यह पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में स्थित है। बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा/पासपोर्ट के भारतीय जमीन से होकर गुजरते हैं। भारत चाहे तो अपनी ज़मीन वापस ले सकता है, इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय बाध्यता नहीं है। ये पूर्ण रूप से भारत की उदारता पर निर

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*