धनबाद झारखंड से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट.
धनबाद13सितम्बर24*श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य जी ने बामन भगवान की कथा का श्रवण कराया।
मंदिर श्री राधा गोविंद जी निरसा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन था सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण कथा का आनंद ले रहे हैं आज वामन भगवान के ऊपर प्रसंग था आचार्य जी ने बताया की राजा बलि से बड़ा कोई दानी नहीं है परंतु भगवान विष्णु के आपका वामन भगवान राजा बलि से तीन पद जमीन मांगी राजा बलि के गुरु शुक्राचार्य को जब मालूम हुआ कि यह कोई मामूली व्यक्ति नहीं नहीं है यह स्वयं विष्णु के अवतार है राजा बलि को दिन तक जमीन देने से मना किया परंतु राजा बलि ने कहा आज तक मेरे द्वार से कोई खाली नहीं गया है मैं आज इनको अपने द्वार से कैसे खाली भेज दो उन्होंने अपना मन रखने के लिए सब कुछ दे दिए आज वामन अवतार में सुंदर झांकी निकाली गई जिसको देखकर भक्तगण काफी खुश हुए इस आयोजन को सफल बनाने में श्री चितरंजन सिंह सुदामा महतो बृजभूषण शर्मा मोहन अग्रवाल आयुष शर्मा बृजराज गाड़ीया सुदामा जी विजय गोपाल बृजवासी संजीत भुया तड़ित चंद्र गंगाराम अग्रवाल सुरेश गोयल

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*