November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

धनबाद झारखंड 3 सितंबर 25-राधा गोविंद मंदिर में हो रहा है 39 वा श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ

धनबाद झारखंड 3 सितंबर 25-राधा गोविंद मंदिर में हो रहा है 39 वा श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ

धनबाद झारखंड 3 सितंबर 25-राधा गोविंद मंदिर में हो रहा है 39 वा श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ

बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से

धनबाद जिले के निरशा स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं और कथा श्रवण कर अपने मानव जीवन को सफल बना रहे हैं आज श्रीमद् भागवत का चौथा दिन था जिसमें ठाकुर जी का जन्म उत्सव एवं नंद उत्सव मनाया गया जिसको देख सारे श्रोता मन मुग्ध हो गए निराशा में ऐसा लग रहा था जैसे वृंदावन यहीं पर बस गया है जन्मोत्सव की झांकी निकल गई राधा गोविंद मंदिर के प्रति लोगों की अपार भक्ति एवं श्रद्धा है श्रीमद् भागवत के मुख्य यजमान श्री सागर जी हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीताराम खरकिया, मोहन अग्रवाल, तडीत चंद, गंगाराम अग्रवाल, पूर्णेन्दु पाल, बृजभूषण शर्मा, चितरंजन सिंह, राजकुमार झा, प्रद्युमन शर्मा का काफी योगदान रहा

Taza Khabar