दौसा23जून*13 वर्षीय बालिका कृतिका जांगिड़ का कल दिनांक 19/06/2022 दोपहर को अपहरण
*Please help*
नाम कृतिका जांगिड़ पिता का नाम सुरेन्द्रि जांगिङ निवासी (रलावता) हाल निवासी बांदीकुई दौसा (राजस्थान) 13 वर्षीय बालिका कृतिका जांगिड़ का कल दिनांक 19/06/2022 दोपहर को अपहरण हो गया है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं है परिवार जनों के मुताबिक कृतिका दोपहर को पड़ोस की दुकान पर कुरकुरे लेने गई थी लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं आई तो परिवार जनों ने ढूंढना शुरू किया देर शाम तक परिवार जनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई परिवार जनों के मुताबिक कृतिका का अपहरण कर लिया गया है इसकी उम्र 13 साल है वह कक्षा 8 में ही पढ़ती है।जिसने नीले रंग की जींस व टी शर्ट पहन रखी है।हाथ मै तांबे का कङा है। सभी भाइयों से हाथ जोड़कर नम्र निवेदन है कि इसे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा वायरल करें जितने भी भाई बहन सोशल मीडिया पर जितने भी प्लेटफार्म पर एक्टिव है चाहे वह ट्विटर हो इंस्टाग्राम हो फेसबुक व्हाट्सएप सभी जगह ज्यादा से ज्यादा वायरल करें ताकि बहन कृतिका का कुछ पता चल सके
अगर किसी को कृतिका के बारे में कोई भी सूचना हो तो उनके पिताजी श्री सुरेंद्र जांगिड़ को सूचित करें
Mob.9414713201
9414047322 आपकी एक पहल उस परिवार की खुशियां वापस ला सकती है।। मित्रो हाथ जोड़ के निवेदन करता हु इस पोस्ट को इग्नोर न करे और इस बहन को ढूंढने में सहयोग करे
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*