दौसा म0प्र019फरवरी24*दौसा में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर को ही जड़ दिया थप्पड़, फिर हुई हाथापाई
🛑दौसा में मरीज को दिखाने आए परिजनों ने डॉक्टर को ही जड़ दिया थप्पड़, फिर हुई हाथापाई, वीडियो वायरलदौसा जिले के मानपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर में मरीज को दिखाने कुछ लोग आए थे, जिसमें से एक ने डॉक्टर को ही थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई. यही नहीं मरीज के साथ आई एक महिला ने भी डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर चप्पल चला दिया. बताया जा रहा है कि पीटने वाले लोग एक बच्चे को लेकर आए थे जिसे चोट लगी थी. उसके इलाज में थोड़ी देरी हुई तो डॉक्टर को ही थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है.
More Stories
अयोध्या13अगस्त25*हमारी शान है तिरंगा – हमारी पहचान है तिरंगा *(हर घर तिरंगा)*
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
पुणे13अगस्त25*अकेले घूमने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि’मेरी जान को खतरा है,कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?*