देहरी रोहतास3जुलाई24*छात्रा नीतू की हत्या के आक्रोश मैं सैकड़ो लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
संवाददाता:- मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍️
डेहरी ऑन सोन के कुशवाहा सभा भवन से नीतू हत्याकांड के आक्रोश में कैंडल मार्च सैकड़ो की संख्या में स्थानीय समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने सामूहिक तौर नगर भ्रमण करते हुए थाना चौक पहुंचे और रोहतास पुलिस प्रशासन एवं एसपी के खिलाफ आक्रोषपूर्ण नारे लगाए कैंडल मार्च में शामिल महिला एवं पुरुष नौजवान छात्रों का आक्रोश बोल रहा था कि कोई भी सुरक्षित नहीं है वक्ताओं ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले नबी नगर की छात्रा की निर्मम से हम लोग घबराये थे दूसरी तरफ छात्रा नीतू की हत्या से आम जनता एवं उसका परिवार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है महिला नेताओं मैं श्रीमती किरण कुशवाहा श्रीमती शांति देवी के साथ दर्जनों महिलाएं छात्र नगर वासी नेता नागमणि सिंह रोहन लाल मेहता अर्जुन केसरी धनंजय
कौशलेंद्र कुशवाहा प्रमोद महतो अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह कुशवाहा ललन सिंह कुशवाहा अधिवक्ता हरीश कुमार जोगेंदर कुशवाहा इंअजय कुमार बलजीत सिंह मनीष कुमार कृष्ण कुमार गुप्तेश्वर सिंह उपेंद्र कुमार प्रभु कुशवाहा विद्याधर विद्यार्थी जय नाथ वर्मा मनीष कुमार दिनेश ज्योति शंकर सुनील कुमार सिकंदर कुमार चंदन कुमार छोटी कुमार उर्मिला देवी किरण कुशवाहा राजेश कुमार प्रभु दिनेश यादव सैकड़ो लोग महिला पुरुष नौजवान एवं छात्राएं शामिल थी
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें