December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून7अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया,

देहरादून7अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया,

देहरादून7अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया,

सागर मलिक

आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5वे दिन तथा उत्तर एवं दक्षिण प्रभाग की बैठक जिसमें नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त नागपुर से प्रशिक्षित वरिष्ठ वार्डन डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट उप प्रभागीय वार्डन भी उपस्थित रहे l पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति उपरांत प्रशिक्षण आर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई उक्त के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा की vib वा शर्ट तथा कैप भी प्रदान की गई नव नियुक्त वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को विशेष आभार प्रकट किया गया l सभी की ग्रुप फोटो भी ली गई l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.