देहरादून26सितम्बर24*नागरिक सुरक्षा संगठन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 नए वार्डन को प्रशिक्षण दिया गया,
सागर मलिक
आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन जिसमें 40 नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को नागपुर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट अप प्रभकी वार्डन द्वारा साइको डिजास्टर का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमारे नागपुर से प्रशिक्षित वरिष्ठ वार्डन सम्मानित श्री रविंद्र मोहन कल दुर्घटना नियंत्रण अधिकारी भी उपस्थित रहे l प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को मैं उप नियंत्रक द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट करता हूं l
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*