देहरादून14सितम्बर24*12वीं के छात्र ने10वीं की छात्रा के साथ गलत हरकत कर किया शिक्षा के मंदिर को कलंकित।
देहरादून से सागर मलिक की रिपोर्ट यूपीआजतक
देहरादून में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल 10वीं की छात्र के साथ गलत हरकत की। स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पकड़ा है। पुलिस ने छात्र को संरक्षण में लिया है।
राजपुर रोड के एक नामी स्कूल में 12वीं के छात्र ने 10वीं की छात्रा से योग कक्षा में छेड़खानी की।
स्कूल की छुट्टी के वक्त परिजन स्कूल के बाहर छात्रा का इंतजार कर रहे थे। जब बाहर नहीं आयी तो स्कूल वालों से पूछा।
अंदर गये तो देखा कि छात्र छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था।
स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पकड़ा और पुलिस बुलाई। मौके से ही पुलिस ने छात्र को संरक्षण में ले लिया।
उसके खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया,
आजकल की युवा पीढ़ी और बच्चों की मानसिकता न जाने कैसी हो गई है.छोटी सी उम्र में वो अपना भविष्य बनाने की ओर नहीं नहीं बल्कि अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। छोटी सी उम्र में बच्चे ऐसी हरकत कर रहे हैं जिससे उनकी जिंदगी बर्बाद तो हो रही है साथ ही मां-बाप को भी जीवन भर का दुख दे रहे हैं।
जी हां ताजा मामला देहरादून के एक नाम स्कूल का है जहां देहरादून में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल 10वीं की छात्र के साथ गलत हरकत की। स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पकड़ा है। पुलिस ने छात्र को संरक्षण में लिया है।
राजपुर रोड के एक नामी स्कूल में 12वीं के छात्र ने 10वीं की छात्रा से योग कक्षा में छेड़खानी की।
स्कूल की छुट्टी के वक्त परिजन स्कूल के बाहर छात्रा का इंतजार कर रहे थे। जब बाहर नहीं आयी तो स्कूल वालों से पूछा।अंदर गये तो देखा कि छात्र छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था।
स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पकड़ा और पुलिस बुलाई। मौके से ही पुलिस ने छात्र को संरक्षण में ले लिया।उसके खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि छात्र 12वीं कक्षा का है जबकि छात्रा दसवीं कक्षा की है।एसपी सिटी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई है कि वह अपने स्कूल के छात्र छात्राओं में कड़ी दृष्टि रखें और सीसीटीवी कैमरे भी लगाकर रखें।
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें