देहरादून13दिसम्बर24*बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में प्रयुक्त पेपर कटर और अभियुक्तों के कपड़े बरामद किए,
देहरादून से सागर मलिक यूपीआजतक
बसन्त बिहार क्षेत्र में हुयी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पेपर कटर तथा अभियुक्तों द्वारा पहने कपड़े किये बरामद,
अभियुक्तों द्वारा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से पेपर कटर तथा कपड़ों को बैग में रखकर कैनाल रोड़ में एक खाली ग्राउण्ड में दिया था फैक,
थाना बसंत विहार
बसन्त बिहार क्षेत्र में हुयी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों नवीन चौधरी पुत्र चरण सिंह तथा अनन्त जैन पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तगणों से पूछताछ में उनके द्वारा पेपर कटर से बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करना तथा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से घटना में प्रयुक्त पेपर कटर तथा घटना के समय पहने हुये कपड़ों को कैनाल रोड़ में एक खाली मैदान में फैकना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेशी पर कैनाल रोड कैलाश नर्सरी के अपोजिट एक खाली ग्राउण्ड से अभियुक्तों द्वारा महरूम रंग के बैग में छुपाकर रखे गये जैकेट तथा एक काले रंग का चाकू बरामद किया गया।
*बरामद माल*
1- अभियुक्तगण द्वारा घटना के दौरान पहनी गई 02 जैकेट (01 नीले तथा 01 काले रंग की)
2- घटना में प्रयुक्त 01 पेपर कटर,
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*