देहरादून13अगस्त24*नागरिक सुरक्षा संगठन व अमर उजाला द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई।
दिनांक 13.08.2024 को प्रातः 09:00 बजे से अमर उजाला देहरादून द्वारा “माँ तुझे प्रणाम” कार्यक्रम के अनुसार श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कन्ट्रोलर, नागरिक सुरक्षा के कुशल नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा संगठन व अमर उजाला द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाला गया,
सागर मलिक
तिरंगा यात्रा सुबह 09 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होकर राजपुर रोड, दिलाराम चौक, हाथी बड़कला होते हुए राज भवन तक निकाली गई l
उक्त तिरंगा यात्रा में नागरिक सुरक्षा संगठन के 100 वार्डनों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
अतः सम्पादक महोदय से अनुरोध है कि आम जनमानस को भरपूर लाभ हेतु अपने सम्मानित दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
(श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू)
डिप्टी कंट्रोलर,
सिविल डिफेंस, देहरादून।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें