सागर मलिक
देहरादून12जुलाई24*उपनियंत्रक के पर्यवेक्षण एवम अध्यक्षता में उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 11 की मासिक बैठक हुई।
उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 12.07.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 11 की मासिक बैठक स्थान- ओम सिटी देहरादून में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, और पौधा रोपण रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. विमला शर्मा
2. सुशील सक्सेना
3. सागर मलिक
4. बीना लिंगवाल
5. मंजू नागर
6. रंजू देवी
7. सचिन बंसल
8. मनोज थपलियाल
9. विजेंद प्रताप सिंह
10. लक्ष्मी वर्मा
11. दीपक वर्मा
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।