बड़ी खबर:
देहरादून10अक्टूबर24*अवैध तमंचे तथा 06 जिन्दा कारतूसों के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पारिवारिक विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी और उनके परिजनों को अवैध तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी, अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में,
सागर मलिक
अवैध तमंचे तथा 06 जिन्दा कारतूसों के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पारिवारिक विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी तथा उनके परिजनों को अवैध तमंचा दिखाकर जान से मारने की दी थी धमकी,
थाना नेहरू कॉलोनी*
दिनांक 09/10/2024 को वादी अजीमुदद्दीन निवासी अजबपुर कला, नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की उनके दामाद (सबील) और उनकी पुत्री के बीच में आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा है, दिनांक 09-10-24 को उनके दामाद द्वारा उनके घर पर आकर उनके साथ गाली गालीच की गयी तथा उनकी पुत्री के द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया गया तो उनके दामाद द्वारा उन्हें तमंचा दिखाकर डराया धमकाया गया तथा बाहर देख लेने की धमकी दी गयी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0सं0: 321/24 धारा 115(2)/351(2)/352 भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गए निर्देशों पर नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग दीपनगर के पास से अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से घटना में प्रयुक्त .315 बोर का तमंचा तथा 06 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सबील खान पुत्र जफर खान निवासी मकान नंबर 764/4 योगेंद्र पुरी, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष,
बरामदगी:-*
1- एक अवैध तमंचा 0.315 बोर
2- 06 जिंदा कारतूस
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 राकेश पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- का0 चक्षु कुमार
3- का0 धर्मवीर
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।