देहरादून1अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत सेंकड बैच का दूसरा प्रशिक्षण शिविर में आज 27 वार्डन शामिल हुए,
सागर मलिक
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से सेकंड बैच का दूसरा प्रशिक्षण नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही उत्तर एवं दक्षिण के पोस्ट एक और दो की मीटिंग भी आयोजित की गई जिसमें 27 नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन तथा मीटिंग में सम्मिलित वार्डन को भी प्राथमिक चिकित्सा का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमारे वरिष्ठ वार्डन सम्मानित श्री सूर्य प्रकाश भट्ट उप प्रभागिय वार्डन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया साथ में नागपुर से प्रशिक्षित सम्मानित वरिष्ठ वार्डन श्री रविंद्र मोहन काला दूर्घटना नियंत्रण अधिकारी भी उपस्थित रहे l प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी सम्मानित वार्डन को उप नियंत्रक डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट किया गया साथ में ही उनके द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के संबंध में जानकारी दी गई l
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।