सागर मलिक
देहरादून06जुलाई24*राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालागढ़ देहरादून में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिनांक 05 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालागढ़ देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट संख्या 08 उत्त जीवीर प्रभाग के सहयोग से श्री श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक के पर्यवेक्षण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 16 विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें कपूर, सीता अशोक, करंज, सेमल, पुत्रजीवा, पीली गुलमोहर, फाइक्स/स्वामी, रक्त चंदन, कनेर, टिकोमा, अमलतास, ऐरीप्रिंस, पिलखन एवं कचनार आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी पेटवाल के साथ समस्त स्टाफ एवं अध्यापिकाएं तथा छात्राएं एवं नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या 08 उत्तर प्रभाग के समस्त पदाधिकारी श्री नीरज कुमार उनियाल, डॉ संजीव गुप्ता, श्री राजेंद्र कुमार, श्री नरेंद्र सिंह, श्री उमाशंकर, श्री दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
अतः अनुरोध है कि अपने सम्मानित दैनिक जागरण पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू,
उपनियंत्रक,
नागरिक सुरक्षा देहरादून।
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*शादी अनुदान योजना से हजारों दिव्यांग दंपतियों को मिल रहा सम्मान और सहयोग*
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*