देहरादून 16 अगस्त 24*रूडकी
स्टोरी , पति को टक्कर। मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी ना करने से नाराज़ महिला पहुँची कोतवाली
अरशद हुसैन 9997204820
8077032828
एंकर , 11 अगस्त को एक्सीडेंट में घायल हुए पति के मामले को लेकर आज कविता नामक महिला गंग नहर कोतवाली पहुँची और एक्सीडेंट के आरोपी की गिरफ्तारी ना होने को लेकर नाराज़गी जताई महिला ने बताया कि उसके पति रिक्शा चलाकर गुजारा करता है पर 11 अगस्त को उसके पति का एक कार से एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद कार चालक ने उससे उसके पति का इलाज कराने की बात कही थी पर अब वह उस पर कोई ध्यान नही दे रहा जबकि उसके पति के पैर की हड्डी दो जगह से टूटी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है पर इस मामले में पुलिस उसकी कोई मदद नही कर रही है
बाइट ,कविता (घायल की पत्नि )
बाइट ,सविता (पड़ोसन )
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*