रूडकी
देहरादून 14 सितम्बर 24*स्टोरी , मंगलौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 14 तोला सोना ,2किलो चांदी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
अरशद हुसैन 9997204820
8077032828
एंकर , मंगलौर कोतवाली क्षेत्र गाँव लिबरहेड़ी मे 7 सिम्बर की रात एक घर मे बदमाशो द्वारा बड़ी लूटपाट की गई थी जिसके चलते मंगलौर पुलिस ने एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर 12 सितंबर की रात को मेहराज नाम के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था वही बाकी के 4 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया इनमें एक महिला भी शामिल है
एस एस पी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की सभी पकड़े गए बदमाश उत्तरप्रदेश और एक आरोपी इसी गाँव लिबरहेड़ी का रहने वाला है बदमाशों के पास से 14 तोले सोने के साथ 2 किलो चांदी और नकदी सहित शत प्रतिशत बरामदगी की गई है साथ ही पुलिस को ढाई हजार रुपये का इनाम भी एस एस पी की तरफ से दिया गया है
बाइट , परमेन्द्र सिंह डोभाल (एस एस पी हरिद्वार )
More Stories
लखनऊ04जूलाई25*पूर्व सांसद धनंजय सिंह डबल मर्डर के आरोप से हुए बरी
अयोध्या04जूलाई25*विद्यालय परिवार ने बच्चो पर की पुष्प वर्षा। चंदन तिलक लगाकर बच्चों ने शुरू की शिक्षा की शुरुआत।
मेरठ04जुलाई25*हेड कांस्टेबल,DM कार्यालय के कर्मचारी के बेटे निकले लुटेरे