देहरादून: नागरिक सुरक्षा संगठन का दूसरा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज चौथे दिन आज पोस्ट संख्या 04, और 7 और 8 के वार्डन ने प्रशिक्षण लिया,
सागर मलिक
आज दिनांक 05 lकार्यक्रम के अंतर्गत 4 चौथे दिन तथा पोस्ट 7 वा 8 दक्षिण उत्तर की बैठक जिसमें नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को नागपुर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सम्मानित अशरफ आजमी द्वारा आग से बचाव करने का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट किया गया l

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*