दिल्ली30दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*===============================*
*1* राजनाथ बोले- सुरक्षा मामले में भारत भाग्यशाली नहीं, दुश्मन अंदर भी हैं, बाहर भी, उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी
*2* हरदीप पुरी बोले- एकता स्थल पर 2 स्मारक की जगह, लेकिन कांग्रेस बड़ी जगह चाहती है, इसके लिए ट्रस्ट बनेगा, वाजपेयी के समय यही हुआ था
*3* केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह मनमोहन सिंह के निधन और स्मारक पर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने पीवी नरसिंह राव के पार्थिव शरीर को पार्टी मुख्यालय तक नहीं आने दिया था और उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया
*4* भाजपा बोली- राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए, मनमोहन के अस्थि विसर्जन से भी गायब रहे, कांग्रेस बोली- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा
*5* पंजाब -मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित; आपातकालीन सेवाओं को छूट, सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल
*6* बिहार: ‘BJP का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक’, छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर बोलीं प्रियंका, ‘बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।
*7* नितेश राणे बोले-केरल मिनी पाकिस्तान इसलिए राहुल-प्रियंका वहां चुनाव जीते, कहा-आतंकी उन्हें वोट देते हैं; कांग्रेस ने नितेश को मंत्री पद से हटाने की मांग की
*8* बुलेट की स्पीड से तेज दो-स्पेसक्राफ्ट स्पेस में जोड़ेगा इसरो, रात 10 बजे स्पेडेक्स मिशन की लॉन्चिंग, चांद से सैंपल लाने की कामयाबी इस पर निर्भर
*9* दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार
*10* मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे, जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए
*11* मेलबर्न टेस्ट-विवादित फैसले से यशस्वी आउट, स्निकोमीटर में गेंद बल्ले से टकराती नहीं दिखी, फिर भी थर्ड अंपायर ने आउट दिया; गावस्कर बोले- गलत डिसीजन
*12* सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 78,248 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 168 अंक गिरा, मीडिया, ऑटो, मेटल और PSU बैंकिंग सेक्टर लुढ़के
*13* IPO- सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 53.45% ऊपर ₹600 पर लिस्ट, वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी की भी 11.7% ऊपर लिस्टिंग; कैरारो इंडिया की 7.53% नीचे एंट्री
*14* बर्फीली हवाओं से चुभने लगी ठंड: उत्तर भारत कोहरे व शीतलहर की चपेट में, तीन से पांच डिग्री गिर सकता है तापमान
*==============================*
[30/12, 4:52 pm] +91 87380 48060: शाम 4 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रयागराज-डिजिटल महाकुंभ के विजन को CM योगी कर रहे साकार, रिकॉर्ड समय में नागरिक सुविधाएं देने में जुटी योगी सरकार , महाकुम्भ भूमि एवं सुविधा आवंटन एक साइट पर मिलेगी, 10 हजार से अधिक संस्थाओं को किया गया भूमि आवंटन, मानसून के पहले और बाद में ड्रोन सर्वेक्षण कर बना नक्शा, आवेदक अपनी जमीन,सुविधाओं को ऑनलाइन देख सकेंगे
➡लखनऊ – मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, देश समृद्धि और भाईचारे की तरफ आगे बढ़ रहा- दानिश, सपा राजनीतिक स्टैंड के लिए संभल जा रही- दानिश, मुस्लिमों के शिक्षा, रोजगार की बात होनी चाहिए- दानिश
➡लखनऊ -माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, 18 दिसंबर से सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी, 13 महीने से रुकी सैलरी की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, सैलरी न मिलने पर शिक्षकों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी
➡लखनऊ – बालागंज के आजादनगर बिजली उपकेंद्र पर हंगामा, संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, बकाया वेतन को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का हंगामा, 3 माह से वेतन न मिलने से दर्जनों संविदा कर्मी परेशान, आजाद नगर बिजली उपकेंद्र पर इकट्ठा हुए संविदा कर्मी
➡लखनऊ – लखनऊ में एक बार फिर दबंग महिला का वीडियो वायरल, कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, कैब ड्राइवर को एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़, लखनऊ के आशियाना में कैब से स्कूटी की टक्कर, कैब चालक सुनील शर्मा को दनादन थप्पड़ मारे, कैब सवार दंपति से भी हाथापाई, महिला पर केस दर्ज
➡प्रयागराज-महाकुम्भ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहली कन्या का जन्म, डॉक्टरों ने बांदा की महिला की सकुशल कराई डिलीवरी , कल कौशांबी की एक महिला ने बेटे को दिया था जन्म, महाकुम्भ से पहले सेंट्रल हॉस्पिटल दे रहा अपनी सेवाएं , सेंट्रल अस्पताल में लेबर रूम से ICU तक की व्यवस्था
➡उन्नाव-बीजेपी प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा नया साल न मनाने पर बोले, हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है- मंत्री धर्मपाल सिंह, इस देश के प्रति वफादारी का भाव रखें- धर्मपाल सिंह
➡संभल – यूपी नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे संभल पहुंचे, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव साथ में मौजूद, संभल के निरीक्षण भवन पहुंचे दोनों सपा नेता, संभल हिंसा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं
➡उन्नाव – प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह उन्नाव पहुंचे, अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक, सरकार की योजनाओं का फीडबैक ले रहे प्रभारी , विकास भवन स्थित सभागार में कर रहे बैठक
➡बदायूं – बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने किया हमला, बिजली चेकिंग, बकायेदारों के केबल काटने गई थी टीम, ओटीएस कैंप से कलेक्शन कर वापस लौट रही थी टीम, दबंगों द्वारा जबरन काटी गई बिजली केबल , जोड़ने का दबाव बनाते हुए टीम पर किया हमला, अवर अभियंता ने पुलिस को दी तहरीर, लूट की कोशिश, मारपीट का आरोप लगाते हुए दी तहरीर, उघैती थाना क्षेत्र के ऐपुरा गांव का मामला
➡उन्नाव – पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पत्नी के साथ टप्पेबाजी का मामला, 3 दिन बाद भी टप्पेबाजों की गिरफ्तारी से कोसो दूर पुलिस, पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पत्नी से की थी लाखों की टप्पेबाजी, डॉक्टर की हत्या की बात कहकर की थी लाखों की टप्पेबाजी, जालसाजों ने महिला से तीन लाख कीमत के ज़ेवर ठगे थे, दही थाना क्षेत्र के आवास विकास के पास का मामला,
➡फर्रुखाबाद – 300 साल पुराना कब्जा मुक्त कराया गया शिवालय, शिवालय में ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा किया था , सैकड़ों साल पुराने शिवालय में भरा था भूसा कंडे, महंत ईस्वर दास,हिन्दू महासभा के पदाधिकारी पहुंचे, शिवालय में सैकड़ों साल पुराना शिवलिंग भूसे से निकाले थे , शिव मंदिर में हिंदू महासभा ने पूजा अर्चना की शुरू, सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पूजा करने पहुंचे शिवालय , मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव का मामला
➡मैनपुरी – शराब के नशे में झूमता रहा होमगार्ड का जवान, होमगार्ड के जवान का वीडियो हुआ वायरल , नशे में धुत होमगार्ड ड्यूटी पर जा रहा है, शहर क्षेत्र के बस स्टैण्ड के पास का मामला
➡रायबरेली – 31 दिसंबर,न्यू ईयर को लेकर रायबरेली पुलिस अलर्ट, संदिग्ध वाहनों,व्यक्तियों की ली जा रही तलाशी, बाहरी नम्बर की गाड़ियों के लोगो से की जा रही पूछताछ, सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई, एसओजी व एलआईयू की टीम भी की गई तैनात
➡मैनपुरी -RCL कंपनी के चेयरमैन मनोज यादव पर केस दर्ज , महिला सीए के केस के बाद चेयरमैन ने पीड़िता को दी धमकी , कंपनी की महिला सीए ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप , शाहजहांपुर जिले के काठ थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मनोज यादव पर केस दर्ज होने के बाद चेयरमैन गायब , मनोज यादव, उसके बेटे पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज , आरसीएल कंपनी के चेयरमैन पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई, मैनपुरी शहर के स्टेशन रोड के पंजाबी कॉलोनी का मामला
➡नोएडा – धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे धोखाधड़ी , पुलिस ने 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर किया खुलासा, ठगों को गिरफ्तार कर फर्जी कॉल सेंटर किया सीज , कब्जे से 1 लैपटॉप, 6 मॉनिटर, 6 सीपीयू, फोन बरामद, नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा
➡आगरा – भारी मात्रा में नकली एप्पल एसेसरीज की सप्लाई, नकली उत्पाद बिक्री की सूचना पर पुलिस की छापेमारी , थाना पुलिस, SOG, सर्विलांस की जॉइंट कार्रवाई , बरामद सामान की कीमत करीब एक करोड़ 57 लाख , 3 से 4 जगह बना रखे थे नकली एसेसरीज के गोदाम , एप्पल कंपनी की तरफ से की गई थी शिकायत , पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ,अन्य लोगों की तलाश, सौरभ केला, तालिब को किया गया गिरफ्तार, भेजा जेल , फरार अभियुक्त इंद्रमोहन खट्टर, शकील, मधु की तलाश जारी , बाहर से मैन्युफैक्चरिंग के बाद आगरा में होती थी सप्लाई, नकली एप्पल एसेसरीज की आगरा में होती थी सप्लाई, सदर कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
➡दिल्ली – मतदाता सूची विवाद पर बोले सांसद संजय सिंह, मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया गया- संजय, बीजेपी नेता झूठ फैला रहे हैं – संजय सिंह, मनोज तिवारी, अमित मालवीय पर केस करूंगा- संजय
➡दिल्ली – वितुल कुमार को CRPF डीजी का चार्ज, v1993 बैच के यूपी कैडर के IPS हैं वितुल कुमार
———————————————————————————–
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..