दिल्ली29जनवरी25*ISRO ने लगाई सेंचुरी, लॉन्च किया NVS-02; भारत का सटीक होगा नेविगेशन सिस्टम*
* श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज इतिहास रच दिया। अपने 100वें मिशन यानी जीएसएलवी रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। यह एक नेविगेशन उपग्रह है।
* यह इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन के नेतृत्व में पहला मिशन था। उन्होंने 13 जनवरी को पदभार संभाला था।
*सूत्रों ने बताया कि स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण के साथ भू-समकालीन उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) अपनी 17वीं उड़ान में नेविगेशन उपग्रह एनवीएस-02 को लेकर यहां दूसरे लॉन्च पैड से 29 जनवरी को सुबह छह बजकर 23 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।*
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।