दिल्ली19जनवरी25*अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों से किया बड़ा वादा,
पीएम मोदी को लिखा पत्रदिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक दलों की ओर से वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों से बड़ा वादा किया। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक और बड़ा वादा दिया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में रहने के लिए घर की बहुत बड़ी समस्या है। गरीब आदमी के लिए किराए या अपना घर लेना बहुत मुश्किल है। जब सफाई कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं तो वह लगभग सड़क पर आ जाते हैं। उनकी इतनी सेविंग या पेंशन नहीं होती है कि वे अपना घर खरीद लें। रिटायर होने के बाद सफाई कर्मचारी झुग्गी में रहने को मजबूर हो जाते हैं।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें