दिल्ली18अगस्त21*जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो
क़ुरबानी की तर्ज़ पे सीपी साहब ने एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली दंगा के दौरान मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के नाम पर वीरता का एक मेडल जारी किया। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार का सम्मान किया गया। स्व. रतनलाल जी बड़े कर्मठ जवान थे मे उनको कमिश्नर साहब के इस कार्य की समस्त देहली पुलिस के जवान उत्साहित और प्रोत्साहित महसूस कर रहे है I पहली बार किसी सीपी साहब ने किसी लोअर सब ऑर्डिनेट के बारे मे भी सोचा, उसके परिवार को बुला के सम्मानित किया और उनके नाम से रिवॉर्ड की घोषणा तो जैसे सोने पर सुहागा I सीपी साहब का बहुत बहुत शुक्रिया I सीपी साहब के इस कार्य की चौतरफ़ा सराहना हो रही हैं। जय हिन्द जय भारत

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….