दिल्ली14जनवरी25*”NGO एक जीवन हमारी प्रेरणा” की तरफ से लिए आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम।
दिल्ली से एंकर अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
दिल्ली*एक जीवन हमारी प्रेरणा की फाउंडर सुनन्दा नटराजन के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें मिस्टर अरविंद यादव, जो कि ह्यूमन रिसोर्स देहली ड्यूटी फ्री सर्विस के प्रबंधक है तथा मिस अल्का, जो कि मित्र मेला NGO की मैनेजिंग ट्रस्टी है,आदि सभी लोगो ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।
बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**