दिल्ली14अप्रैल*आईएफएसएन के ज्वाइंट सेक्रेटरी के.जॉन के आकस्मिक निधन पर इफ़समन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
****************** नई दिल्ली। इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एन्ड मीडियम न्यूज़पेपर्स की एक आपातकालीन बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी के. जॉन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मोन रखकर शोक व्यक्त कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- रवींद्र गुप्ता, सेक्रेटरी जनरल- लक्ष्मण पटेल, कोषाध्यक्ष- एम. इक़बाल, वरिष्ठ पत्रकार – श्री राम जोशी, ज्वाइंट सेक्रेटरी – अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश सेक्रेटरी – योगेश कश्यप एवं विनीत गौड़ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने श्री जॉन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*