दिल्ली10जून25*अमेरिका में भारतीयों के हुई भयंकर बर्बरता एवम बदसलूकी-सुप्रिया श्रीनेत।
दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक
दिल्ली*अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ हुए सलूक का वीडियो देखकर मन बहुत व्यथित होता है। मन इसलिए परेशान और व्यथित होता है, क्योंकि..
• अमेरिका में भारत के एक नागरिक के साथ बर्बरता होती है
• उसे जमीन पर पटका जाता है, जूतों तले रौंदा जाता है और फिर हथकड़ी पहनाई जाती है
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन अमेरिकी पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे वापस भारत डिपोर्ट कर दिया।
ये पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ये कोई आतंकी, मवाली और गुंडे नहीं है, बल्कि ये लोग अपने सपने पूरे करने अमेरिका गए।
हमारे लोगों के साथ अमानवीय सलूक करने का किसी को कोई हक़ नहीं है, लेकिन अमेरिका लगातार भारतीयों का अपमान कर रहा है और हमें धौंस दे रहा है।
• अमेरिका हमारे 682 लोगों को बेड़ियों से जकड़कर अपने मिलिट्री जहाज से भारत भेज देता है।
• डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत का अपमान कर रहे हैं। वो 12 बार बयान देकर सीजफायर का श्रेय लेते हैं।
• डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान को समकक्ष खड़ा कर रहे हैं। यही नहीं, ट्रंप हमें ट्रेड, टैरिफ की धमकी भी दे रहे हैं।
• अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप बाकी नेताओं को रिसीव करते हैं, जबकि वो PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने तक नहीं आते।
• ट्रंप हमें डील कैंसिल करने की धमकी दे रहे हैं और उस तुर्की देश के साथ डील कर रहे हैं, जिसने संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की मदद की।
— सुप्रिया श्रीनेत
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…